यहां शराब पीना मना है..
बेनाचिति : जी हां यहां शराब पीना मना है। अगर शराब पीते हैं तो आपकी फजीहत तय है। इस तरह की घोषणा किसी और ने नहीं बल्कि शहर के एएसपी रोड, तमला बस्ती की महिलाओं ने अपने क्षेत्र में घोषित कर रखी है। उनके इस फरमान से न केवल शराबियों में हड़कंप है, बल्कि रातोंरात इलाके की छोटी-बड़ी तीस से अधिक शराब की दुकानें बंद हो गयी।
जानकारी हो कि शहर के 33 नंबर वार्ड के एएसपी रोड तमला बस्ती इलाके में कई शराब की दुकानें चलती थी। इलाके के लोग दिन भर की कमाई शराब अड्डे पर उड़ा देते थे। जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति दिन पर दिन खराब होती गयी। इधर इसी बीच जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत भी हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। विशेष कर स्थानीय महिलाओं ने ठानी कि वे अपने इलाके में अब किसी भी हाल में शराब की बिक्री नहीं होने देंगी तथा शराब पीनेवालों को दंडित करेगी।
इस अभियान से जुड़ी पूनम सहनी, मंजू सहनी, मालती भुईया, सास्वती देवी, अनीता भुईया ने बताया कि इस इलाके में भारी संख्या में हिन्दी भाषी लोग रहते हैं। उन दिनों इलाके में तीस से अधिक अवैध शराब की दुकानें खुली थी। कुछ माह पूर्व अधिक शराब सेवन से दामोदर सहनी, दुलार सहनी और शिवम सहनी की मौत हो गई थी। इस अवैध शराब के सेवन से लोगों का जीवन नरक बन गया। जिसके बाद महिलाओं ने शराब बिक्री बंद करने का बीड़ा उठाया। जिसमें स्थानीय पार्षद का पूरा सहयोग मिला। जिसके बाद ये अभियान के तहत तीस से अधिक शराब की दुकानें बंद करा दी। कुछ दिन बाद पुन: कुछ लोगों ने दुकान खोलने का प्रयास किया। परंतु महिलाओं ने दुकान पर धावा बोलकर बंद करा दिया। महिलाओं की एकजुटता का नतीजा है कि अब कोई भी दुकान खोलने की हिम्मत नहीं करता। इस संदर्भ में इलाके के पार्षद हीरा बाउरी ने बताया कि महिलाओं का आंदोलन सही है। अवैध धंधे के खिलाफ तृकां आरंभ से मुखर है, महिलाओं ने समाज को सुधारने का काम किया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।