हर बोरो में 20 सदस्यीय क्यूआरटी, मुख्यालय में 24 घंटे कंट्रोल रूम
जागरण संवाददाता आसनसोल चक्रवात यास से निपटने को लेकर आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आसनसोल : चक्रवात यास से निपटने को लेकर आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में सोमवार को निगम मुख्यालय में बोर्ड सदस्यों तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक के बाद चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी एवं बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने बताया कि चक्रवात यस से निपटने को लेकर बीते शनिवार से ही तैयारी की जा रही है। कानून मंत्री मलय घटक ने भी बैठक की थी। उन्होंने बताया कि चार दिनों के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह की सहायता के लिए लोग 7479001875 नंबर पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पेड़ों की कटाई के लिए नई मशीन खरीदी गई है। इसके साथ ही रेलवे क्षेत्र के जिन पेड़ों के कारण गैर रेलवे क्षेत्र में शाखाएं फैली हैं, उसे लेकर रेलवे को पत्र दिया गया है। बिजली विभाग, सिविल डिफेंस, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय पर जोर दिया जा रहा है। विभिन्न हिस्सों में जरूरत पड़ने पर लोगों को ठहराने के लिए इंतजाम किए गए हैं। जैसे आगाबेग स्कूल, रूपकथा सिनेमा हाल, सीतारामपुर सिनेमा हाल आदि में इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिनके घर कच्चे हैं या टाली के हैं। उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। उनके लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। हर बोरो में 20-20 सदस्यीय क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है। जर्जर मकानों को लेकर रानीगंज में सात लोगों को नोटिस दिया गया था। वह लोग खुद अपने मकान तोड़ रहे है। इसी तरह विभिन्न इलाकों में जर्जर मकान चिन्हित किए गए हैं। जो लोग फुटपाथ पर रहते हैं, उन्हें रैनबसेरा में जाने को कहा गया है।
बैठक में बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय, तबस्सुम आरा, श्याम सोरेन, दिव्येंदु भगत, मीर हासिम, अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव समेत सभी को बोरो के सहायक अभियंता आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।