Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश निर्माण में कुशवाहा समाज की भूमिका अहम

    By Edited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2013 08:49 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, बर्नपुर : कुशवाहा समाज का विकास तभी संभव हो सकता है जब राजनीति में उनकी पूर्ण रूप से भागेदारी हो। आज देश व समाज के निर्माण में कुशवाहा समाज अहम भूमिका निभा रहा है। विशेषकर झारखंड और बंगाल में कुशवाहा समाज को और मजबूत करने की जरुरत है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राकेश कुमार मौर्य ने बर्नपुर शिवस्थान में आयोजित कुश जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर आयोजित सम्मेलन में रविवार को कही। इससे पूर्व सम्मेलन की शुरूआत मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मंत्री अकलू राम महतो ने दीप जलाकर किया। मौके पर कुशवाहा समिति की स्मारिका का विमोचन डीवीसी के मुख्य अभियंता व परियोजना प्रधान काशीनाथ सिंह व अन्य ने मिलकर किया। 73 वां कुश जयंती के अवसर पर आयोजित हुए मेंहदी, चित्रांकन और कविता प्रतियोगिता के चुए गए प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कुश पूजा और हवन हुआ। कार्यक्रम में सुनील कुमार महतो, लालबाबू कुशवाहा, डा. जेपी वर्मा, रविन्द्र वर्मा, संजय कुमार मौर्य, धर्मेद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, श्याम नारायण सिंह, कुशवाहा समिति अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष विष्णुदेव भगत, संयोजक नागेन्द्र कुशवाहा, सचिव उवेन्द्र वर्मा, राज्य सचिव अवध नारायण सिंह, संचालक संतोष कुमार भगत आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर