Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: बाथरूम से भी छोटा कमरा, 50 की बिरयानी खाकर गुजारा कर रहा जोमेटो का डिलीवरी बॉय; देखें वायरल वीडियो

    Updated: Thu, 25 Jul 2024 05:30 AM (IST)

    जोमैटो के डिलीवरी बॉय प्रांजॉय बोर्गॉयरी ने हाल ही में मुंबई की एक झुग्गी बस्ती से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उसने बताया कि वह कैसे रहता है। उसने वीडियो में बताया था कि झुग्गी में 500 रुपये महीने के किराए पर अपना गुजारा कर रहा है। उसकी कहानी को दर्शकों को प्रभावित किया और जिनमें से एक ने उदारतापूर्वक तीन महीने के लिए अपने किराए का भुगतान किया।

    Hero Image
    मुंबई में 50 की बिरयानी खाकर गुजारा कर रहा जोमेटो का डिलीवरी बॉय

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है और यह रहने के लिए सबसे महंगे शहरों में से एक है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक जोमेटो डिलीवरी बॉय ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उसने बताया कि कैसे वह मुंबई के बांद्रा वेस्ट की झुग्गी में 500 रुपये महीने के किराए पर अपना गुजारा कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़का पूर्वोत्तर का रहने वाला है जिसका नाम प्रांजॉय बोर्गॉयरी है वह काम की तलाश में मुंबई आया था। वहीं, अब वह कई रूम पार्टनर के साथ काफी कठिनाई में अपना जीवन बिता रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि वह अपने कमरे तक पहुंचने तंग गली को दिखाता है और उस सीढ़ी को दिखाता है जो उसके कमरे से जुड़ी होती है।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    सोशल मीडिया यूजर्स इस डिलीवरी बॉय के एक दोस्त को देख सकते हैं, जिसे वह सोनू भाई कहता है, जो सीढ़ी चढ़कर कमरे में जाता है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है।

    इसके बाद यह काम करने वाला लड़का अपने दूसरे रूममेट्स और घर में पड़े उनके सामान को दिखाता है। उन्होंने एक बिल्ली भी पाल रखी है। वीडियो में उसे देखा जा सकता है।

    वीडियो में लड़के सुनाई अपने घर की बात

    वीडियो ये लोग 50 रुपये में खरीदे गए बिरयानी के पैकेट खाते हुए दिखाई देते हैं। जोमेटो डिलीवरी बॉय यह कहकर क्लिप खत्म करता है कि उसे कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां थीं और उसके परिवार को उसके इलाज पर बहुत सारा पैसा गंवाना पड़ा।

    इस कारण से, वह अपने परिवार से और अधिक पैसे उधार नहीं ले सकता और उसे इसी तरह संघर्ष करना पड़ रहा है। इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद, वह प्रेरित महसूस करता है और कहता है कि वह इंस्टाग्राम पर अपने गानों के कवर अपलोड करता रहेगा।