Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: कहीं आपके बच्चे भी तो नहीं कर रहे ये गलती, दोस्तों के साथ रील बनाना पड़ा भारी

    Updated: Mon, 28 Oct 2024 06:10 PM (IST)

    Viral Video सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का एक बेहतरीन माध्यम है लेकिन तभी जब इसका उपयोग उस तरीके से किया जाए। लेकिन लोगों ने आज इसे लाइक्स बटोरने और मशहूर होने का जरिया मान लिया है जिससे ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो जानलेवा तक साबित हो रही हैं। ऐसा ही एक भयावह वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी जानकारी।

    Hero Image
    चारों लडके रील बनाते-बनाते ट्रेन के काफी पास आ गए। (Photo- Internet Media)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया का पागलपन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। लोग कुछ लाइक्स और शेयर पाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं हिचक रहे हैं। किसी भी हद तक जाकर कंटेंट बनाने की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की चाहत अब जानलेवा साबित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया में भी हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो यह दर्शाता है कि कैसे यह ट्रेंड खतरनाक होता जा रहा है। वायरल वीडियो में चार लड़के पटरी के किनारे वीडियो बनाने का प्रयास करते हैं, लेकिन उसके बाद जो होता है, वह भयावह है।

    पटरी किनारे लापरवाही पड़ी भारी

    वायरल वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ दोस्त पटरी के किनारे मस्ती करते देखे जा सकते हैं। उनमें से एक लड़का वीडियो बना रहा था। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेन आती है। लड़कों को वीडियो बनाने की धुन में यह आभास ही नहीं होता है कि वह पटरियों के कितनी पास खड़े हैं।

    तभी सेकंडों में ट्रेन पास आती है और लड़कों को टक्कर मारती हुई निकल जाती है। इसमें जो लड़का वीडियो बना रहा होता है, वह तेजी से भागता है, लेकिन उसके कुछ दोस्त टक्कर की चपेट में आ जाते हैं। वीडियो से यह प्रतीत होता है कि हादसा बेहद भयावह था।

    खतरनाक साबित हो रहा ट्रेंड

    ऐसी घटनाएं बार-बार हमें सिखाती हैं कि सोशल मीडिया में वायरल होने का ट्रेंड कितना खतरनाक साबित होता जा रहा है, लेकिन लोग इससे सबक लेने की बजाय इन पर ध्यान नहीं देते हैं।

    लोगों ने दिए रिएक्शन

    वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं और लड़कों की एस लापरवाही के लिए आलोचना भी की है। एक शख्स ने लिखा कि एक युवा लड़के ने महज 10 सेकंड की रील के लिए अपनी जान दे दी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह विश्वास करना कठिन है कि लोग कंटेंट बनाने में इतने तल्लीन कैसे हो जाते हैं कि वे अपने आस-पास हो रही हर चीज को भूल जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'वीडि‍यो ने बना द‍िया मेरा द‍िन', ड‍िलीवरी ब्‍वॉय के जज्‍बे को लोगों ने क‍िया सलाम; Video हुआ वायरल