Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: कौन है फ्लाइट पर यात्रियों को चाय पिलाने वाला 'चायवाला'; सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया धमाल

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 09:13 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक शख्स फ्लाइट पर बैठकर लोगों को चाय पिला रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थर्मस में गर्म चाय लेकर शख्स लोगों को चाय देता है और जब एक बुजुर्ग महिला पैसे देने की कोशिश करती है तो वह उसे मना कर देता और कहता है कि चाय फ्री है।

    Hero Image
    Viral Video: एक शख्स ने इंडिगो की फ्लाइट पर लोगों को पिलाई चाय।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट की वीडियो काफी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति इंडिगो की उड़ती फ्लाइट में अन्य यात्रियों को चाय बांटता हुआ दिखाई दे रहा है। 36,000 फीट की ऊंचाई पर व्यक्ति ने अपने साथी यात्रियों को गरमा-गरम चाय पिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में देखा जा सकता है कि थर्मस में गर्म चाय लेकर शख्स लोगों को चाय देता है और जब एक बुजुर्ग महिला पैसे देने की कोशिश करती है, तो वह उसे मना कर देता और कहता है कि चाय फ्री है।

    कौन है फ्लाइट पर चाय पिलाने वाला शख्स?

    वीडियो वायरल होने के बाद ये सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर ये शख्स कौन हैं, जो ट्रेन की तरह लोगों को फ्लाइट में चाय पिलाता नजर आ रहा है। बता दें कि देने वाले शख्स का नाम रमेश है और इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट "इंडियन चाय वाले" के नाम से है। उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिसमें वे यात्रियों को मुफ्त में चाय पिलाते हुए नजर आते हैं। रमेश राजस्थान से हैं और अक्सर ऐसी वीडियो बनाते हैं।

    इंस्टाग्राम पर उसके 40,000 से ज्यादा फॉलोअर्स है। वह दुकानों से लेकर सड़क तक लोगों को चाय पिलाने के लिए जाना जाता है।

    उसके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह हैदराबाद के बेगम बाजार में “चाय चायैया” के नाम से मशहूर है, जहां वह चाय परोसने के अपने अनोखे काम के लिए जाना जाता है।

    यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स

    वीडियो पर कई यूजर्स ने जबरदस्त कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा जल्द ही ट्रेन की तरह फ्लाइट पर भी मूंगफली वाला चाट मसाला मिलेगा।

    वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "तरल पदार्थ ले जाने के नियमों का क्या हुआ..मानदंड।

    एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, मुझे आश्चर्य है कि वे सुरक्षा के जरिए चाय कैसे ले गए? सुरक्षा 200 एमएल पानी की अनुमति नहीं देती, इस आदमी को 1 लीटर चाय मिली!

    यह भी पढ़ें: Video: अब फ्लाइट में 'चायवाला' ने परोसी 'चाय.. गरम चाय', यूजर्स बोले- 'यह है इंडिगो रेल'

    comedy show banner
    comedy show banner