Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Zomato में चल रहा ये कैसा घोटाला! यूजर ने दी जानकारी तो CEO बोले- खामियों को दूर करने पर कर रहे हैं काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 02:37 PM (IST)

    हाल ही Zomato जुड़ें स्कैम की जानकारी मिली जिसमें एक कस्टमर ने एक लिंक्डइन पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे एक डिलीवरी एजेंट ने उन्हें 1000 रुपये के ऑर्डर को आधे से कम कीमत में देने की बात कही। आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    An entrepreneur claimed that Zomato has a delivery Scam

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में सैकड़ों ऐसे लोग है, जो रोज फूड डिलीवरी ऐप्स से खाना ऑर्डर करते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपको कोई 1000 रुपये का खाना केवल 300 रुपये करें। जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक कस्टमर्स का दावा है कि एक डिलीवरी एजेंट ने उसे ऐसा ही एक ऑफर दिया है।आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato में चल रहा नया घोटाला

    हाल ही में एक इंटरप्रेन्योर ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में अपने और ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट के बीच हुई बात की जानकारी दी और इस बात का दावा किया की एक नया स्कैम चल रहा है। विनय सती ने बताया कि एक फूड डिलीवरी एजेंट ने उनसे कहा कि जब वह अगली बार ऑर्डर करें तो ऑनलाइन भुगतान न करें।

    यह भी पढ़ें- Jio VS Airtel: किफायती कीमत और धांसू प्लान, 2.5GB के डेली डाटा के साथ कौन देता है आपको बेहतर सुविधाएं

    पोस्ट में कहीं ये बातें

    सती ने पोस्ट में कहा कि इसके बारे में सुनने के बाद उनके रोंगटे खड़े हो गए क्योंकि एजेंट ने उन्हें अगली बार ऑर्डर देने पर कैश ऑन डिलीवरी (COD) को भुगतान मोड के रूप में चुनने की सलाह दी। सती ने कहा कि डिलीवरी वाले ने उन्हें सिखाया कि कैसे वह 700-800 रुपये का खाना ऑर्डर कर COD के माध्यम से केवल 200 रुपये का भुगतान कर सकते हैं।

    सती ने कहा कि उन्होंने जोमैटो से बर्गर ऑर्डर किया और ऑर्डर का भुगतान ऑनलाइन किया। 30 से 40 मिनट बाद जब डिलीवरी एक्जीक्यूटिव खाने लेकर आया तो उसने उनसे कहा कि सर अगली बार ऑनलाइन भुगतान न करें। क्योंकि अगली बार जब आप COD (कैश ऑन डिलीवरी) के माध्यम से 700-800 रुपये का खाना ऑर्डर करेंगे, तो आपको केवल 200 रुपये का भुगतान करना होगा। मैं इसे ज़ोमैटो को दिखाऊंगा कि आपने खाना नहीं लिया है जबकि आपको खाना भी दे दूंगा। आप बस मुझे 200 रुपये, 300 रुपये दे देना और 1000 रुपये के खाने के मजे लेना।

    Zomato CEO ने दी प्रतिक्रिया

    लिंक्डइन पर इस पोस्ट को 600 से अधिक रिएक्शन मिलें और इसे 18 बार रीपोस्ट किया गया था। इतना ही नहीं Zomato के CEO दिपेंटर गोयल ने भी इसपर ध्यान दिया। उन्होंने लिखा कि वह इसके बारे में जागरूक है और खामियों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- BharOS: स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या है खास, Android और iOS से कितना है अलग और सुरक्षित