Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के 'इमिग्रेशन चाबुक' में फंसे टिकटॉक स्टार Khaby Lame, छोड़ना पड़ा US; टिकटॉक पर हैं 162 मिलियन फॉलोअर्स

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:46 AM (IST)

    खाबी लेम 30 अप्रैल को अमेरिका आए थे लेकिन उन पर वीजा शर्तों के उल्लंघन का आरोप है। हालांकि ICE ने उन्हें स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने की अनुमति दी और इस वजह से उनके खिलाफ औपचारिक निर्वासन (डिपोर्टेशन) का आदेश जारी नहीं किया गया। डिपोर्टेशन का आदेश जारी नहीं होने से खाबी लेम को यह फायदा होगा कि वह भविष्य में भी अमेरिका आ सकेंगे।

    Hero Image
    खाबी लेम को छोड़ना पड़ा अमेरिका (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने वीजा को लेकर नियम काफी सख्त कर दिए हैं और इस सख्त फैसले से दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिकटॉक स्टार खाबी लेम भी खुद को नहीं बचा पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, लास वेगास में वीजा अवधि से ज्यादा रुकने पर अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया था। इसके बाद टिकटॉक स्टार को अमेरिका छोड़ना पड़ा था।

    ICE ने स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने की दी अनुमति

    ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) ने पुष्टि की है कि सेनेगल में जन्मे और इटली के नागरिक खाबी लेम, जिनका पूरा नाम सेरिंगे खाबाने लेम है, उन्हें शुक्रवार को हैरी रीड इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर हिरासम में लिया गया था।

    खाबी लेम 30 अप्रैल को अमेरिका आए थे, लेकिन उन पर वीजा शर्तों के उल्लंघन का आरोप है। हालांकि, ICE ने उन्हें स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने की अनुमति दी और इस वजह से उनके खिलाफ औपचारिक निर्वासन (डिपोर्टेशन) का आदेश जारी नहीं किया गया। डिपोर्टेशन का आदेश जारी नहीं होने से खाबी लेम को यह फायदा होगा कि वह भविष्य में भी अमेरिका आ सकेंगे।

    टिकटॉक पर कितने हैं फॉलोअर्स?

    टिकटॉक स्टार खाबी लेम एक मशहूर पर्सनैलिटी हैं और टिकटॉक पर उनके 162 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। कोविड महामारी के दौरान उन्होंने अपने वीडियोज के जरिए लोकप्रियता हासिल की थी।

    अमेरिका में सख्ती से लागू हो रहा इमिग्रेशन नियम

    अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में इमिग्रेशन नियम को सख्ती से लागू किया जा रहा है। हाल के दिनों में इन नीतियों के खिलाफ लॉस एंजेलिस सहित कई जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं।