Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral News: जुड़वां बच्चों के जन्‍म की अजब कहानी, कुछ मिनटों की वजह से हुआ जन्मदिन में एक साल का फासला

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 05:45 PM (IST)

    Viral News अमेरिका के न्यू जर्सी से दो जुड़वां बच्चों (Twins from New Jersey) के जन्‍म की अजब कहानी सामने आ रही है। न्यू जर्सी के एक कपल ने कुछ मिनटों के कारण अपने जुड़वां बच्चों का दो अलग-अलग दिनों और वर्षों में स्वागत किया। इस कारण अब दोनों जुड़वां बच्चों का जन्मदिन दो अलग-अलग दिनों और वर्षों में मनाया जाएगा।

    Hero Image
    न्यू जर्सी के जुड़वां बच्चों का एक जोड़ा जो अलग-अलग वर्षों में पैदा हुआ (फोटो- IG)

    डिजिटल डेस्क, न्यू जर्सी। Twins from New Jersey: जुड़वां बच्चों के जन्म को लेकर कई अजीब और अनोखी बातें सामने आती हैं। कभी दोनों ही बच्चे बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं तो कभी दोनों बच्चों की शक्लें आपस में बिल्कुल मेल नहीं खाती। जिसे Identical Twins और Non Identical Twins कहा जाता है। शक्लें मिलने और न मिलने के अलावा कभी-कभी जुड़वां बच्चों के जन्म की तारीखें और समय में भी अंतर आ जाता है। ऐसी ही एक खबर अमेरिका के न्यू जर्सी से सामने आ रही है। न्यू जर्सी के एक कपल ने कुछ मिनटों के कारण अपने जुड़वां बच्चों का दो अलग-अलग दिनों और वर्षों में स्वागत किया। इस कारण अब दोनों जुड़वां बच्चों का जन्मदिन दो अलग-अलग दिनों और वर्षों में मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों जुड़वां बच्चों में से एज्रा हम्फ्री ने 31 दिसंबर को रात 11.48 बजे अपने पिता बिली हम्फ्री के साथ अपना जन्मदिन साझा करते हुए इस दुनिया में कदम रखा। पिता बिली हम्फ्री बेटे एज्रा हम्फ्री के पैदा होने वाले दिन ही 36 वर्ष के हुए। वहीं, एक घंटे से भी कम समय के बाद, जैसे ही घड़ी ने नए साल में दस्तक दी वैसे ही आधी रात को उनके जुड़वां ईजेकील का जन्म 1 जनवरी को सुबह 12.28 बजे हुआ।

    माता-पिता के लिए यह साल शुरुआत में ही बना यादगार 

    गौरवान्वित पिता बिली हम्फ्रे ने अपने नवजात शिशुओं के बारे में अपनी खुशी जाहीर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, "ये रहे दोनों लड़के। ये दोनों ही अपने आप में इतने खास हैं कि वे एक ही वर्ष में पैदा होना भी साझा नहीं कर सकते।"

    इन दोनों जुड़वां बच्चों की यह अनूठी जन्म कहानी न केवल जुड़वा बच्चों के लिए अलग-अलग जन्मदिनों को चिह्नित करती है, बल्कि अलग-अलग जन्म वर्षों को भी चिह्नित करती है। इस अनोखे जन्म के कारण यह साल हम्फ्री परिवार के लिए दोगुना यादगार वाला साल जरूर बन जाता है।

    यह भी पढ़ें- Viral Video: हैदराबाद में जब नहीं मिला फ्यूल, जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने निकाला यह जुगाड़; ऑर्डर पहुंचाने के लिए घोड़े पर हुआ सवार