Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नड़ समाचार एंकर ने प्रज्वल रेवन्ना के विदेश से लौटने की खबर कुछ ऐसे दिखाई, आप भी रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

    Updated: Fri, 31 May 2024 06:26 AM (IST)

    कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना के शुक्रवार को जर्मनी से भारत पहुंच चुके हैं। लेकिन इससे पहले उनकी इस खबर को कवर करने के लिए न्यूज एंकर ने ग्राफिक्स के जरिए उड़ान के कॉकपिट के अंदर से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। प्रज्वल रेवन्ना की वापसी को लेकर बनाया गया यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

    Hero Image
    प्रज्वल रेवन्ना के विदेश से लौटने की खबर कुछ ऐसे दिखाई, आप भी रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

    डिजिटल डेस्क। अक्सर हम टीवी न्यूज में देखते हैं कि न्यूज प्रिजेंटर अपनी खबरों को दिखाने के लिए कुछ न कुछ नया क्रिएटिव करते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसे हुआ है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप का सामना कर रहे जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना के शुक्रवार को जर्मनी से भारत पहुंच चुके हैं। लेकिन इससे पहले उनकी इस खबर को कवर करने के लिए न्यूज एंकर ने ग्राफिक्स के जरिए उड़ान के कॉकपिट के अंदर से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रज्वल रेवन्ना की वापसी को लेकर बनाया गया यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। जैसे ही एंकर ने पायलट की सीट से अपना काम किया, वह जिस विमान को उड़ा रहा था उसका मार्ग दोनों पंखों के बगल में दिखाया गया था। इसमें लिखा था, "म्यूनिख से बेंगलुरु"।

    इसी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हंसी का माहौल बन गया लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट के बारे में लिखा कि खुली विंडशील्ड के साथ विमान उड़ाया जा रहा है, मुझे संदेह है कि विमान अभी भी उड़ रहा है।