गजब का सेंस... बिजली बचाने का अनोखा तरीका, वीडियो देख यूजर्स बोले गजब है गुरु!
सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल होते हैं। इस बीच एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वीडियो में कनाडा में रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति ने बिजली का बिल बचाने का हैक बताया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने इस शख्स की आलोचना भी की है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। कई बार इंटरनेट पर जुगाड़ के ऐसे वीडियो आपको मिल जाएंगे, जिसको देखने के बाद आप हैरान हो सकते हैं। इस बीच कनाडा में रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति द्वारा लागत बचाने वाले हैक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस रहे हैं।
इस वीडियो की शुरुआत में व्यक्ति मज़ाकिया अंदाज़ में कहता है कनाडा देश महंगा है पर हम गुजराती हैं। दुनिया को इधर उधर होने देंगे पर बजट को नहीं।।
वीडियो में क्या दिखाया गया?
वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप में दिखाया गया कि आदमी याद करता है कि कैसे उसके एक दोस्त ने उसे चाय देने से पहले बिजली के बिल के बारे में शिकायत की थी। फ्रिज में दूध न होने के बारे में उत्सुक होकर, आदमी फिर बालकनी का दरवाज़ा खोलता है। बाहर, उसे बालकनी के रूप में एक अस्थायी फ्रिज मिलता है, जहां दूध के डिब्बे, बचे हुए खाने और अन्य खराब होने वाली चीज़ें -15 डिग्री सेल्सियस की प्राकृतिक ठंड में रखी जाती हैं। इसी वीडियो क्लिप में वह शख्स कहता है कि भाई, हर गुजराती एलन मस्क है।
लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो
शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब ध्यान खींचा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 50,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं और 571,000 से ज़्यादा व्यू मिल चुके हैं। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिया कि गुजराती लोगों की ताकत। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई, फ़िनलैंड में भी हम सब कुछ अपनी बालकनी में रखते हैं। वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हमारा पोर्च ही अभी हमारा फ़्रिज है।
कुछ लोगों ने की आलोचना
इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने नाराजगी जताई है। एक यूजर ने क्लिप की आलोचना करते हुए कहा कि उम्मीद है कि रैकून आपके खाने में लार नहीं डाल रहे होंगे। रेबीज़ का एक मामला बिजली की कीमत से कई गुना ज़्यादा हो सकता है।
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा कि इसे पड़ोस का उपद्रव कहते हैं। इस तरह की हरकतें जंगली जानवरों को आकर्षित करती हैं। कुछ लोग सर्दियों में इसी उद्देश्य के लिए गैरेज का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कृपया खुलेआम खाना बाहर छोड़कर पड़ोस को गंदा न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।