Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओ स्त्री कल आना… पति से तलाक और प्रेमी की तलाश, रात के अंधेरे में रहस्यमयी महिला! रोने की आवाज निकालकर डोर बेल बजाकर बुलाती है बाहर

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 05:03 PM (IST)

    एक महिला द्वारा देर रात लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाने और घंटी बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस को जांच में मिला इस वीडियो में देखा गया है कि महिला चंदन नगर में आधी रात को लोगों के दरवाजा खटखटाती है घर की घंटी बजाती है और चली जाती है। इस वीडियो को देख लोगों में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    दरवाजे खटखटाने वाली महिला का राज खुला (File Photo)

    जेएनएन, ग्वालियर। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'स्त्री' तो आपको जरूर याद होगी। इस फिल्म में एक स्त्री के डर से पूरे गांव में रात के अंधेरे में सन्नाटा पसार जाता है। लोगों में इतनी दहशत हो जाती थी कि लोग घर में कैद हो जाते थे। लोगों ने डर के मारे अपने घर के बाहर 'ओ स्त्री कल आना' तक लिखना शुरू कर दिया था। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल ग्वालियर के चंदन नगर क्षेत्र में एक महिला द्वारा देर रात लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाने और घंटी बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस को जांच में मिला इस वीडियो में देखा गया है कि महिला चंदन नगर में आधी रात को लोगों के दरवाजा खटखटाती है, घर की घंटी बजाती है और चली जाती है। इस वीडियो को देख लोगों में दहशत का माहौल है।

    एसपी ने जांच के लिए टीम बनाई

    इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह ने मामले की सच्चाई जानने के पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित कर दी। जब पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की गई तो एक अलग ही कहानी सामने आई।

    महिला खोज रही थी प्रेमी को

    मामले की जांच में पता चला कि महिला ने सिर्फ एक ही दिन, आठ जून 2024 को देर रात दो-तीन घरों के दरवाजे खटखटाए थे। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में पता चला कि वीडियो में दरवाजा खटखटाते या घंटी बजाते दिख रही महिला आपागंज पुलिस चौकी के पास अपने एक दोस्त विक्की के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहती है।

    पति से तलाक और प्रेमी की तलाश

    महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है और उसकी एक छह साल की बच्ची भी है। पुलिस ने महिला की तलाश कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि विक्की शाक्य से उसकी दोस्ती थी थी और आठ जून को उसका विक्की से झगड़ा हो गया। विक्की उसे छोड़कर कहीं चला गया था और फिर महिला ने विक्की की तलाश में रोते हुए चंदन नगर के कुछ घरों की घंटी बजाई थी।

    दोनों करना चाहते हैं शादी

    पुलिस ने महिला के दोस्त विक्की शाक्य (निवासी घासमंडी) से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 'बाड़ा' पर एक दुकान पर काम करता है। महिला से उसकी मुलाकात करीब छह साल पहले हुई थी। दोनों शादी करना चाहते हैं। महिला ने मुझे तलाशने के लिए कुछ घरों की घंटी बजाई थी, उसके बाद वह मेरे घर पर आ गई थी। उसका घंटी बजाने का गलत उद्देश्य नही था, वह सिर्फ मुझे खोज रही थी।

    यह भी पढ़ें: Viral Video : चैन से सोता हुआ नजर आया बंदर, वीडियो देख लोगों ने कहा- सुकून भरी नींद