Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chennai: लैंडिंग से पहले तूफानी हवाओं में फंसा विमान, प्लेन में लगने लगे झटके और फिर... देखें वीडियो

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 04:40 PM (IST)

    चेन्नई एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हवाई अड्डे पर एक विमान ने लैंडिंग की कोशिश की इस दौरान वह तूफानी हवाओं में फंस गया और हिचकोले खाने लगा। इसके बाद लैंडिंग को रोक दिया गया और फ्लाइट फिर से उड़ गई। इस घटना की पुष्टि विमानन कंपनी ने भी की है। इस संबंध में एक बयान भी कंपनी ने जारी किया।

    Hero Image
    लैंडिंग से पहले तूफानी हवाओं में फंसा विमान (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों से फेंगल तूफान शनिवार शाम को टकराया। तूफान की दस्तक के बाद तमिलनाडु के कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तूफान का असर विमानों पर भी पड़ा है। इस बीच एक विमान का वीडियो सामने आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक विमान लैंडिंग की कोशिश करता है, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के कारण वह हवा में ही हिचकोले खाने लगा। हालांकि, बाद में लैंडिंग को रोक दिया गया और फ्लाइट फिर से उड़ जाती है।

    तूफानी हवाओं में फंसा विमान

    बताया जा रहा है कि 30 नवंबर को मुंबई से चेन्नई जा रही फ्लाइट चेन्नई में लैंड होने वाली थी, इस दौरान फ्लाइट ने लैंडिंग की कोशिश की। हालांकि, जैसे ही विमान ने लैंडिंग की कोशिश की विमान तूफानी हवा में ही लहराने लगा। इसके बाद विमान को गो-अराउंड के लिए जाना पड़ा।

    तूफान फेंगल की दस्तक से पहले चेन्नई सहित कई शहरों में मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस दौरान ही विमान ने चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की जिसमें वह विफल रहा। त्वरित फैसले के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

    विमानन कंपनी ने की पुष्टि

    इस पूरी घटना को लेकर इंडिगो ने पुष्टि की है। विमानन कंपनी को ओर से कहा गया कि मुंबई-चेन्नई उड़ान को बारिश और तेज़ हवाओं सहित प्रतिकूल मौसम का सामना करना पड़ा, इसलिए इसे गो-अराउंड के लिए जाना पड़ा - जो आमतौर पर तब किया जाता है जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाती।

    यह भी पढ़ें: चक्रवात Fengal बना मुसीबत, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाके जलमग्न, चेन्नई का मैडली सबवे बंद

    इंडिगो ने एक बयान में कहा, "बारिश और तेज़ हवाओं (जिसके कारण बाद में चेन्नई हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा) सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, मुंबई और चेन्नई के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 683 के कॉकपिट क्रू ने स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार 30 नवंबर, 2024 को गो-अराउंड किया।" एयरलाइन ने यह भी स्पष्टता के साथ कहा कि पायलटों को ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए उचित प्रशिक्षण दिया जाता है।

    अस्वीकरण: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि जागरण नहीं करता है।