Video: बिहार के अमरजीत की आवाज के दीवाने हुए लोग
अमरजीत जयकर का एक गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमरजीत जयकर फिल्म मस्ती का दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 54 सेकंड का ये वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। हिंदुस्तान चौक-चौराहों व गली-मोहल्लों में आपको ऐसे टैलेंट मिल जाएंगे, जिनका हुनर देख आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है।
जिसमें एक बिहार का रहने वाला युवक अपनी आवाज से लोगों के दिलों को जीत रहा है। खुद बॉलीवुड सिंगर भी उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
'दिल दे दिया है' गाना गाकर जीता लोगों का दिल
दरअसल, बिहार के अमरजीत जयकर का एक गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में अमरजीत जयकर बॉलीवुड फिल्म मस्ती का 'दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे' गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 54 सेकंड का ये वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और अमरजीत की आवाज की तारीफ कर रहे हैं।
मांगा मोबाइल नंबर
तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में कई फिल्मों में काम कर चुकीं नीतू चंद्रा श्रीवास्तव भी अमरजीत की आवाज की दीवानी हो गई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह शख्स कौन है? शानदार। कृपया उनका नंबर भेजें।
Who is this guy ? Fabulous. Please send his contact no.
Thanks https://t.co/eMbPy8n38b
— Nitu Chandra Srivastava (@nituchandra) February 21, 2023
फिलहाल अमरजीत के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग अमरजीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Disclaimer: इस खबर में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के नाम और तस्वीर का जिक्र किया गया था, जबकि सोनू निगम ट्विटर पर हैं ही नहीं। बिहार के रहने वाले पेशे से वकील सोनू निगम के ट्वीट को बॉलीवुड पार्श्व गायक मानते हुए खबर को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद हमने खबर को सही तथ्यों के साथ अपडेट कर दिया गया है। विश्वसनीयता हमारी पूंजी है। पाठकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।