Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: बिहार के अमरजीत की आवाज के दीवाने हुए लोग

    By Mohd FaisalEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 10:52 PM (IST)

    अमरजीत जयकर का एक गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमरजीत जयकर फिल्म मस्ती का दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 54 सेकंड का ये वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है।

    Hero Image
    Video: बिहार के अमरजीत की आवाज के दीवाने हुए लोग (फोटो सोशल मीडिया)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। हिंदुस्तान चौक-चौराहों व गली-मोहल्लों में आपको ऐसे टैलेंट मिल जाएंगे, जिनका हुनर देख आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है।

    जिसमें एक बिहार का रहने वाला युवक अपनी आवाज से लोगों के दिलों को जीत रहा है। खुद बॉलीवुड सिंगर भी उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। 

    'दिल दे दिया है' गाना गाकर जीता लोगों का दिल

    दरअसल, बिहार के अमरजीत जयकर का एक गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    इस वीडियो में अमरजीत जयकर बॉलीवुड फिल्म मस्ती का 'दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे' गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 54 सेकंड का ये वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और अमरजीत की आवाज की तारीफ कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांगा मोबाइल नंबर

    तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में कई फिल्मों में काम कर चुकीं नीतू चंद्रा श्रीवास्तव भी अमरजीत की आवाज की दीवानी हो गई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह शख्स कौन है? शानदार। कृपया उनका नंबर भेजें।

    फिलहाल अमरजीत के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग अमरजीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    Disclaimer: इस खबर में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के नाम और तस्वीर का जिक्र किया गया था, जबकि सोनू निगम ट्विटर पर हैं ही नहीं। बिहार के रहने वाले पेशे से वकील सोनू निगम के ट्वीट को बॉलीवुड पार्श्व गायक मानते हुए खबर को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद हमने खबर को सही तथ्यों के साथ अपडेट कर दिया गया है। विश्‍वसनीयता हमारी पूंजी है। पाठकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।