Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को देख आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित, न्यू ईयर रिजॉल्यूशन लेने खुद को रोक नहीं पाए

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 03:12 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में ब्लैक बोर्ड पर एक महिला चाल्क का सहारा लेकर एक खूबसूरत पेंटिंग बनाते हुए दिखाई दे रही है। पेटिंग बनाने का यह अंदाज शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। दरअसल महीने जिस सब्जेक्ट पर पेटिंग बना रही है

    Hero Image
    न्यू ईयर रिजॉल्यूशन लेने खुद को रोक नहीं पाए आनंद महिंद्रा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो देखा जिसको देखकर वह इतना प्रभावित हुए कि वो न्यू ईयर रिजॉल्यूशन लेने से खुद को रोक नहीं पाए। एक ट्वीटर यूजर द्वारा पोस्ट किया गया चॉक पेटिंग वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइये जानते हैं वीडियो में ऐसा क्या था खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में ब्लैक बोर्ड पर एक महिला चॉक का सहारा लेकर एक खूबसूरत पेंटिंग बनाते हुए दिखाई दे रही है। पेटिंग बनाने का यह अंदाज शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। दरअसल महीने जिस सब्जेक्ट पर पेटिंग बना रही है, उनका नाम निगेटिव स्पेस दिया है। खाली बोर्ड पर जब महिला ने पेटिंग शुरू किया तो खाली स्थान को भरना शुरू कर दिया और देखते ही देखते एक खूबसूरत पेंटिंग तैयार हो जाती है।

    पेटिंग की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हु्ए महिला ने इसे निगेटिव स्पेस, डाउंस और बैड टाइम से जोड़ा। इस वीडियो पर जब आनंद महिंद्रा की नजर पड़ी तो वह खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने उस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि मैं आमतौर पर न्यू ईयर रिजॉल्यूशन नहीं लेता हूं, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद मुझे प्रण लेने का मन किया है। उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से इस साल रिजॉल्यूशन के तौर पर लोगों की मदद करने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें

    Mahindra ने दिसंबर 2022 में बेची 28,445 यूनिट्स गाड़ियां, सालाना आधार पर 61 परसेंट की बढ़ोतरी

    आधुनिक गाड़ियों में तेजी से क्यों पकड़ लेती है आग? सेकेंडों में ऋषभ पंत की कार तुरंत हुई थी आग के हवाले