इस वीडियो को देख आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित, न्यू ईयर रिजॉल्यूशन लेने खुद को रोक नहीं पाए
सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में ब्लैक बोर्ड पर एक महिला चाल्क का सहारा लेकर एक खूबसूरत पेंटिंग बनाते हुए दिखाई दे रही है। पेटिंग बनाने का यह अंदाज शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। दरअसल महीने जिस सब्जेक्ट पर पेटिंग बना रही है

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो देखा जिसको देखकर वह इतना प्रभावित हुए कि वो न्यू ईयर रिजॉल्यूशन लेने से खुद को रोक नहीं पाए। एक ट्वीटर यूजर द्वारा पोस्ट किया गया चॉक पेटिंग वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइये जानते हैं वीडियो में ऐसा क्या था खास?
सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में ब्लैक बोर्ड पर एक महिला चॉक का सहारा लेकर एक खूबसूरत पेंटिंग बनाते हुए दिखाई दे रही है। पेटिंग बनाने का यह अंदाज शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। दरअसल महीने जिस सब्जेक्ट पर पेटिंग बना रही है, उनका नाम निगेटिव स्पेस दिया है। खाली बोर्ड पर जब महिला ने पेटिंग शुरू किया तो खाली स्थान को भरना शुरू कर दिया और देखते ही देखते एक खूबसूरत पेंटिंग तैयार हो जाती है।
Don’t usually make New Resolutions but this post did inspire one. The New Year will naturally have ups & downs but I hope to use the ‘downs’ or ‘negative spaces’ to help shape more positive internal spaces. I’ll try to use bad times to give me more resilience & empathy for others https://t.co/OVS4dhCVle
— anand mahindra (@anandmahindra) January 1, 2023
पेटिंग की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हु्ए महिला ने इसे निगेटिव स्पेस, डाउंस और बैड टाइम से जोड़ा। इस वीडियो पर जब आनंद महिंद्रा की नजर पड़ी तो वह खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने उस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि मैं आमतौर पर न्यू ईयर रिजॉल्यूशन नहीं लेता हूं, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद मुझे प्रण लेने का मन किया है। उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से इस साल रिजॉल्यूशन के तौर पर लोगों की मदद करने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।