जब पहली बार मां ने की पायलट बेटे के विमान की सवारी, ये प्यारा वीडियो आपके दिल को जीत लेगा
विमान में यात्रा का अनुभव अपने आप में काफी खास होता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पायलट अश्वथ पुष्पा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट की मां पहली बार उस विमान की यात्रा कर रही होती हैं जिसके उनका बेटा उड़ाने जा रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हवाई यात्रा हमेशा मजेदार होती है। कई लोग विमान की खिड़की वाली सीट से बाहर के दृश्य का आनंद लेते हैं। वहीं, कई लोग विमान में अपना पसंदीदा शो देखते हुए यात्रा करते हैं और यात्रा का मजा लेते हैं। हर किसी का विमान की यात्रा के दौरान अपना एक अलग अनुभव रहता है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। ये वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक प्लेन का पायलट अपनी मां का विमान में खास अंदाज में स्वागत करता है। पायलट की मां पहली बार उस विमान में सवार होती हैं, जिसको उनका पायलट बेटा उड़ाने वाला है। इस वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
विमान में मां स्वागत कर रहे पायलट का वीडियो
सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहे इस वीडियो को पायलट अश्वथ पुष्पा ने शेयर किया है। वायरल हो रहे क्लिप में पायलट अपनी मां के लिए हार्दिक घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत अश्वथ ने अपनी मां को गर्मजोशी से गले लगाकर अभिवादन करते हुए की। फिर वह यात्रियों को संबोधित करते हुए उनका स्वागत करता है। इस दौरान पायलट ने बताया कि वह कैसे इस विमान को उड़ाने के लिए खास उत्साहित हैं।
किया खास तरीके से अनाउंस
पायलट ने इस दौरान अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि आज इस फ्लाइट में मेरे साथ एक बहुत ही खास मेहमान है। यह वह व्यक्ति है जिसे मैं हमेशा किराने की दुकान या सैलून में ले जाता हूं, लेकिन यह पहली बार है जब मैं उसे किसी दूसरे देश में ले जा रहा हूं। वह खास व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि मेरी मां है।
पायलट की खास घोषणा के बाद यात्रियों ने विमान में पायलट की मां का गर्मजोशी से स्वागत किया। वीडियो में पायलट की अपनी मां के साथ विमान में और कॉकपिट के अंदर कुछ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने लिखा कि उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है - विमान में सबसे खास यात्री के साथ। विमान में आपका स्वागत हैं मां।
पायल द्वारा साझा किए गए इस वीडियो पर लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों ने दिल को छू लेने वाले कमेंट भी किए हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।