Viral Video: बारिश में भीगते डिलीवरी एजेंट के लिए मसीहा बना शख्स, सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे रिएक्शन
Viral Video सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इंफ्लूएंसर ने बारिश में भीग रहे डिलीवरी एजेंट के लिए रिलैक्स स्टेशन खोला है। यहां पर इन एजेंट के लिए नाश्ता चाय पानी और यहां तक कि रेनकोट की भी सुविधा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसपर अपने मजेदार कमेंट दे रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएम डेस्क। भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में पानी भरा हुआ है, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कई अगर लोगों को कुछ मजेदार खाने का मन करता है, तो वो घर से बिना निकले ही ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगा लेते हैं।
इस दौरान हमारे डिलीवरी बॉय हमारे क्रेविंग को खत्म करते हैं, लेकिन क्या हमने सोचा है कि वो कैसे किसी भी मौसम में परेशान होते हुए हमारे खाने की डिलीवरी करते हैं।
डिलीवरी एजेंट की मदद कर रहा शख्स
चाहे तेज बारिश हो या धूप, डिलीवरी एजेंट हमारा ऑर्डर समय पर डिलीवर करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो यूजर्स का दिल जीत रहा है। दरअसल, दिल्ली की भारी बारिश के बीच एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इन डिलीवरी एजेंट की मदद कर रहा है।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक लड़का बारिश में भीग रहे डिलीवरी एजेंट की मदद कर रहा है। सिद्धेश लोकरे नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने मेहनती डिलीवरी एजेंटों के लिए एक छोटी-सी पहल की है। दरअसल, इनके लिए एक रिलैक्स स्टेशन बनाया है। सड़क के किनारे बने इस स्टॉल पर डिलीवरी एजेंटों के लिए चाय, समोसा और नाश्ता और रेनकोट की सुविधा रखी गई है।
इस वीडियो को सिद्धेश लोकरे के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा, "यह रिलैक्स स्टेशन हमारे डिलीवरी नेटवर्क द्वारा दिखाए गए सभी प्रयासों और बहादुरी की परिणाम हैं, जो हमें आराम और भोजन प्रदान करने में कभी असफल नहीं होते हैं। वे मानसून या गर्मी की परवाह किए बिना अपना काम करना जारी रखते हैं और उसे पसंद करते हैं।"
यूजर्स दे रहे अलग-अलग रिएक्शन
इस पोस्ट को अब तक हजारों लोगों ने लाइक किया है और कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। हालांकि, कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि लोकारो ने अपनी फॉलोइंग बढ़ाने के लिए यह सब किया है, ताकि इसके जरिए वो खुद को पॉपुलर कर सके। वहीं, कुछ लोगों ने कहा है कि दिखावा के लिए ही सही, लेकिन इससे कुछ लोगों की मदद तो हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।