Viral Video : किचन में खाना बनता देख डॉग ने किया हाई जंप, वीडियो देख हैरान रह गए लोग
Viral Video सोशल मीडिया पर एक डॉग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह डॉग मस्ती से किचन में हाई जंप करता हुआ नजर रहा है। इस वीडियो पर 4.2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं 129 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। पूरी खबर पढ़ें क्या है इस वीडियो की कहानी-

नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर डॉग्स के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। डॉग्स को बेहद वफादार और प्यार जानवर माना जाता है। इनकी क्यूट हरकतें हर किसी को अपनी और आकर्षित करती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले डॉग के वीडियो कई बार आपको हंसी से लोटपोट कर देते हैं। वहीं, कुछ वीडियो भावुक करने वाले भी सामने आते हैं।
So excited.. 😂 pic.twitter.com/JQcDREGqso
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 28, 2023
डॉग का हैरान कर देने वाला अंदाज
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे डॉग का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह यह डॉग किचन में एक्साइटेड होकर हाई जंप लगा रहा है। वीडियो में एक महिला किचन में खाना पका रही है, जिसे देखकर शायद डॉग के मुंह में पानी आ रहा है।
खाने की लालच में कुत्ता बार-बार जमीन से हवा में कूद रहा है। डॉग का यह अंदाज देखा हर कोई आश्चर्य में पड़ जा रहा है कि आखिर डॉग इतनी ऊंचाई तक कैसे जंप कर रहा है।
डॉग का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'बुटेनगीबिडेन' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। खबर फाइल किए जाने तक इस वीडियो पर 4.2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 129 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह लाइफ हो तो ऐसी।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरी तो हंसी ही नहीं रुक रही।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।