Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    leopard attack: चलती कार पर तेंदुए ने मारा झपट्टा, 3 वन कर्मियों सहित 13 लोग जख्मी; देखिए वीडियो

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 12:53 PM (IST)

    leopard attack असम के जोरहाट जिले में एक तेंदुए ने लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में तीन वन कर्मचारियों समेत 13 लोग घायल हो गए। वन अधिकारी ने इलाके के सभी निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    leopard attack: चलती कार पर तेंदुए ने मारा झपट्टा, 3 वन कर्मियों सहित 13 लोग जख्मी; देखिए वीडियो

    जोरहाट, एजेंसी। leopard attack in Jorhat: असम के जोरहाट जिले में एक तेंदुए ने लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में तीन वन कर्मचारियों समेत 13 लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, घटना 26 दिसंबर के जोरहाट जिले के तेओक के पास चेनिजन स्थित वर्षा वन अनुसंधान संस्थान के आसपास हुई। जोरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'हमले में 3 वन कर्मियों सहित 13 लोगों जख्मी हो गए। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी सभी की हालत खतरे से बाहर है।'

    तेंदुए ने सुबह-सुबह किया हमला

    जोरहाट जिले के एक वन अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमले की सूचना उन्हें सुबह 10:30 बजे मिली थी। जब अधिकारी की टीम इलाके पर पहुंची तो, तेंदुए ने 2 वन कर्मियों पर हमला किया हुआ था। विभाग की दूसरी टीम भी मौके पर पहुंची और तेंदुए को शांत कराने की कोशिश में जुट गए। वन अधिकारी ने कहा कि हमारी तीन टीमें अभी यहां हैं। बता दें कि अनुसंधान संस्थान के पास लगभग 200 बीघा का वन क्षेत्र फैला हुआ है और आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ वहीं से आया होगा।

    निवासियों को घर में रहने की सलाह

    वन अधिकारी ने इलाके के सभी निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। क्योंकि तेंदुआ अभी भी इलाके में घूम रहा है और वन विभाग उसे ट्रैक करने की कोशिश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि इसी साल दिसंबर को मनेंद्रगढ़ जिले के कुंवरपुर वन क्षेत्र के गढ़ौरा गांव में तेंदुए के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।

    Viral Video: देसी जुगाड़ लगाकर महिला ने 2022 के अधूरे सपने को किया पूरा, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

    दिल्ली के चांदनी महल इलाके में बड़ा हादसा: जर्जर इमारत की छत गिरी, 6 लोग दबे; मां-बेटे की मौत