Lok Sabha Election 2024: BJP का मिशन दक्षिण, Amit Shah भरेंगे दम, विरोधी होंगे बेदम! Explainer
Lok Sabha Election 2024: पांच साल बाद एक बार फिर वो मौका आने वाला है, जब देश की जनता नई सरकार को चुनने के लिए मतदान करेगी.,,यानी कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में अब कुछ ही वक्त बचा है.. ऐसे में बीजेपी का फोकस पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण पर है..खासकर पार्टी इस बार दक्षिण में दम दिखाकर कमल खिलाने की जद्दोजहद में है...लेकिन इस चुनावी अग्निपरीक्षा को पास करना पार्टी के लिए इतना आसान नहीं है...यही वजह है कि शाह अपनी चाणक्य नीति लगाकर शह और मात के खेल को जीतने की कोशिश कर रहे हैं..
**********