Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Cloudburst: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के लिए काम जारी, दिन-रात जुटी हुई हैं टीमें

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:19 PM (IST)

    उत्तरकाशी में भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सिलाई बैंड के पास वाश आउट सड़क मार्ग के आज शाम तक खुलने की संभावना है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

    Hero Image
    यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के लिए काम जारी

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग( जनपद उत्तरकाशी) को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सिलाई बैंड के पास वाश आउट सड़क मार्ग के आज शाम तक खुलने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, ओजरी में भी भारी मशीनों से कार्य चल रहा है। उक्त कार्य के लिए दोनों ओर से सात पोकलैन और जेसीबी (बैकहो लोडर) मशीनें दिन-रात जुटी हुई हैं।

    जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं यमुनावैली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मौजूद रहकर राहत एवं पुनर्वासन कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व एवं त्वरित निर्णयों से जहां सड़क मार्ग को तीव्र गति से बहाल किया जा रहा है।

    वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को ओजरी से सिलाई बैंड तक पैदल मार्ग से वहां से ट्रांसशिपमेंट व्यवस्था के माध्यम से सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।

    जिलाधिकारी आर्य ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता सड़क मार्गों को शीघ्रातिशीघ्र सुचारू करना एवं तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। उन्होंने मौके पर तैनात सभी टीमों को पूरी संवेदनशीलता व सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है।

    सिलाई बैंड से ओजरी तक पैदल मार्ग से पहुंचे। इस दौरान पैदल यात्रियों से बातचीत करते हुए उनके गन्तव्य तक पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा की गई ट्रांसशिपमेंट व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।