Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi News: यमुनोत्री यात्रा बहाल करने पर प्रशासन की नजर, DM ट्रैक्टर में बैठकर लिया सड़क का जायजा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:29 AM (IST)

    उत्‍तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में यमुनोत्री हाईवे की मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मार्ग सुचारू करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने सड़क पर मलबा गिरने और सड़क टूटने की समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने यमुनोत्री यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए तेजी से प्रयास करने की बात कही।

    Hero Image
    डीएम ने ट्रैक्टर में बैठकर लिया सड़क की स्थिति का जायजा। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, बड़कोट। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने तहसील बड़कोट के आपदा प्रभावित क्षेत्र जंगलचट्टी, बनास, फूलचट्टी व कृष्णाचट्टी में क्षतिग्रस्त यमुनोत्री हाईवे के मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बनास से कृष्णाचट्टी तक ट्रैक्टर में बैठ सड़क की स्थिति को परखा और एनएच व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मार्ग सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने शनिवार को स्थलीय निरीक्षण कर पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही ग्रामीणों से समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जंगलचट्टी क्षेत्र में सड़क पर लगातार मलबा व बोल्डर गिर रहे हैं, वहीं बनास में करीब 30 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई है, जिसे दुरुस्त करने का कार्य तेजी से चल रहा है।

    फूलचट्टी में समतलीकरण कार्य जारी है, जबकि कृष्णाचट्टी में ध्वस्त करीब 300 मीटर सड़क को सुचारू करने में एक सप्ताह का समय और लग सकता है। डीएम ने कहा कि यमुनोत्री धाम यात्रा को सुचारू कराने के प्रयास तेजी से हो रहे हैं।

    मौसम व एनएच से प्राप्त अपडेट के आधार पर यात्रा पुनः शुरू करने का निर्णय कल लिया जाएगा। यदि कृष्णाचट्टी तक मार्ग दुरुस्त हो जाता है, तो वहां से यात्रियों को पैदल व घोड़े-खच्चरों के माध्यम से यमुनोत्री भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

    निरीक्षण के दौरान एसडीएम बृजेश तिवारी, ईई एनएच मनोज रावत, जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।