Uttarkashi: यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच ने किया महापंचायत का आह्वान, पहुंचे पुरोल; पुलिस ने संभाला मोर्चा
Uttarkashi गुरुवार को यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच ने महापंचायत का आह्वान कर दिया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नौगांव से नदी किनारे से होते हुए पुरोला खेल मैदान में पहुंचे। प्रशासन को देकर लोग यहां पहुंचे है। वहीं भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

उत्तरकाशी, जागरण संवाददाता। लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद देवभूमि सुलग गई है। उत्तरकाशी में कई दिनों से बवाल मचा हुआ है। पुरोला में लव जिहाद के खिलाफ होने वाली महापंचायत को लेकर विवाद लगातार जारी है। गुरुवार को यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच ने महापंचायत का आह्वान किया।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नौगांव से नदी किनारे से होते हुए पुरोला खेल मैदान में पहुंचे। प्रशासन को चकमा दिया।
इन कार्यकर्ताओं में बजरंग दल के संगठन मंत्री विकास वर्मा, देहरादून नगर संयोजक अमन सिसोदिया, पंकज गुप्ता, संजय काला शामिल थे। पुरोला में एकत्र होने वाले कार्यकर्ताओं में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, बजरंग दल के पुरोला नगर अध्यक्ष रमेश थपलियाल, भाजपा जिला महामंत्री पवन नौटियाल आदि मौजूद हैं।
भारी पुलिस बल तैनात
बता दें कि पुरोल में हिंदू संगठनों के इकट्ठा होने से भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने मोर्चा संभाला है। महापंचायत नहीं करने का ऐलान किया गया था, लेकिन गुरूवार को भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं।
महापंचायत स्थगित करने का किया था ऐलान
पुरोला में वीरवार को होने वाली महापंचायत को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा गतिरोध फिलहाल खत्म हो गया है। सुप्रीम कोर्ट और नैनीताल हाई कोर्ट तक मामला पहुंचने के साथ ही प्रशासन की सख्ती के बाद आयोजकों ने महापंचायत स्थगित कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।