Chardham Yatra: यमुनोत्री से गंगोत्री जा रही महिला तीर्थयात्री, हृदयाघात से मौत
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान एक दुखद घटना घटी। महाराष्ट्र की एक 53 वर्षीय महिला तीर्थयात्री अरुणा यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करने के बाद गंगोत्री जाते समय राड़ी के पास अचानक बीमार हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण हृदयाघात बताया गया है। इस घटना से यात्रा पर शोक की लहर दौड़ गई है।

जासं, बड़कोट(उत्तरकाशी)। चारधाम यात्रा पर आई एक महिला तीर्थ यात्री की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। महिला ने यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी कर गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किया था।
महाराष्ट्र के जिला नासिक तहसील सटाना नामपुर गांव निवासी तीर्थयात्री राजेंद्र ने बताया कि वे अपनी पत्नी अरुणा (53) के साथ मंगलवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करने के बाद गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में राड़ी के पास पहुंचते ही अरुणा की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
थाना अध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि स्वजन उन्हें तुरंत राड़ी से वापस अपने वाहन से बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्य का कारण हृदयाघात बताया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।