पिछले दस सालों से सड़क की राह देख रहे हैं इस गांव के लोग
शिकारू गांव के 28 परिवार पिछले 10 साल से सड़क की राह देख रहे है। 10 साल पहले सड़क स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है।

उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी के पुरोला तहसील मुख्यालय से महज 13 किमी सड़क व तीन किलोमीटर की पैदल दूरी पर स्थित शिकारू गांव के 28 परिवार पिछले 10 साल से सड़क की राह देख रहे है। 10 साल पहले सड़क स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है।
पुरोला ब्लॉक के शिकारू गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए वर्ष 2006 मे शासन ने करडा से आगे शिकारू तक तीन किमी सड़क स्वीकृत की थी। मगर लोनिवि ने सर्वे के बाद आज तक सड़क निर्माण शुरू नही किया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी से 20 हजार आबादी का जीवन संकट में
जबकि ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण को लेकर लोनिवि कार्यालय का चक्कर लगा चुके है। ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा।
यह भी पढ़ें: धारचूला में बीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।