Uttarkashi News : हर्षिल में फिर उफनाई तेलगाड, क्षेत्र के लोगों को किया अलर्ट; बादल फटने से मच गई थी हाहाकार
उत्तरकाशी के हर्षिल में तेलगाड नदी में अचानक पानी बढ़ने से अफरातफरी मच गई। पांच अगस्त को इस नदी ने धराली में कहर बरपाया था जिसमें सेना के जवान लापता हो गए थे। आपदा प्रबंधन विभाग ने हर्षिल और धराली में खोज कार्य में लगी टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी । बीते पांच अगस्त को हर्षिल में कहर ढाने वाली तेलगाड में रविवार शाम अचानक फिर पानी बढ़ गया। इससे वहां झील खोलने को जुटे श्रमिकों सहित अन्य लोगों में अफरातफरी मच गई। आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि तेलगाड के उफान पर आने से हर्षिल, धराली आदि क्षेत्रों में खोज कार्य में लगी टीमों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
धराली में बरपाया था कहर
खीर गंगा नदी में आए विनाशकारी सैलाब ने पांच अगस्त को धराली में कहर बरपाया था। वहीं, हर्षिल के निकट तेलगाड के उफान पर आने से सेना का कैंप भी इसकी जद में आ गया था। हादसे में सेना के नौ जवान लापता हो गए थे।
इनमें से एक का शव बीते दिनों झाला पुल से एक किमी पहले हर्षिल की ओर भागीरथी नदी किनारे बरामद हुआ। आठ का अभी भी कोई पता नहीं है। अब हर्षिल-धराली आपदा के 19 दिन बाद रविवार शाम करीब 6:30 बजे हर्षिल में श्रीकंठ पर्वत शिखर क्षेत्र से ही आने वाली तेलगाड में अचानक पानी बढ़ गया। इससे वहां झील खोलने को तैनात श्रमिकों में अफरातफरी मच गई।
खीरगंगा नदी में भी पानी बढ़ने की आशंका
तेलगाड में पानी बढ़ने से खीरगंगा नदी में भी पानी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीण सतर्कता बरत रहे हैं। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल सिंह गुसाईं ने बताया कि तेलगाड में पानी बढ़ने पर राहत एवं बचाव एजेंसियों के साथ क्षेत्र के लोगों को अलर्ट किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।