उत्तराखंड के निजी स्कूल में गुरु-शिष्या का रिश्ता तार-तार, छात्रा हुई बेहोश; अस्पताल ले गए तो सामने आई करतूत
उत्तरकाशी के एक निजी स्कूल में छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। छात्रा के बेहोश होने पर अस्पताल में पता चला कि वह तीन महीने की गर्भवती है। परिवार ने लोक लाज के डर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। विद्यालय प्रशासन ने संबंधित शिक्षकों को हटा दिया है। बाल कल्याण समिति मामले की जांच करेगी। पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में गुरु-शिष्या के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला चर्चाओं में है। जब छात्रा स्कूल में बेहोश हुई तो उसे जिला अस्पताल की ओपीडी में लाया गया, यहां छात्रा के तीन महीने की गर्भवती होने का पता चला। हालांकि इस मामले में स्वजनों की ओर से अब तक किसी तरह की तहरीर नहीं दी गयी है।
जानकारी के अनुसार यह मामला बीते 15 मई को तब सामने आया था, जब छात्रा स्कूल में ही अचानक बेहोश होकर गिर गयी। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के स्वजनों को सूचना दी। स्कूल प्रबंधन व स्वजन छात्रा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां ओपीडी में पर्ची कटाने के बाद उसे अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान ही उसके तीन माह की गर्भवती होने का पता चला। लेकिन लोक-लाज के डर से स्वजनों ने अब तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं, विद्यालय प्रबंधन ने संबंधित शिक्षकों को हटा दिया है।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पुष्पा चौहान व सदस्य कल्पना ठाकुर का कहना है कि उन्हें शनिवार को ही इस मामले की जानकारी मिली है। इस मामले की जांच पड़ताल की जायेगी। ऐसा कुछ हुआ है तो पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा। दोषी को सजा दिलवायी जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।