Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Fri, 20 Jun 2025 06:21 PM (IST)

    मोरी के ओडाटा गांव में एक मकान की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। घटना रात के समय हुई जब परिवार गहरी नींद में सोया था। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकाला। सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को 16 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।

    Hero Image
    मोरी के ओडाटा गांव में मकान की दीवार गिरने से पसरा मलबा। स्रोत सूचना विभाग

    संवाद सूत्र जागरण पुरोला: मोरी विकासखंड के ओडाटा गांव के मोरा तोक में गुरुवार रात गुर्जर बस्ती में एक मकान की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दीवार के नीचे दबने से पति-पत्नी समेत उनके मासूम बच्चों की मौत हो गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना उस वक्त हुई जब रात के तीसरे पहर में परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। शुक्रवार सुबह हादसे की सूचना पर राजस्व प्रशासन मोरी, एसडीआरएफ, पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसने मलबे के नीचे दबी लाशों को निकाला।

    जानकारी के अनुसार घटना राजस्व ग्राम ओटाडा के मोरा तोक में गुर्जर बस्ती में गुरुवार रात करीब दो बजे हुआ। जब मृतक गुलाम हुसैन (26), पत्नी रूकमा खातून(23) व मासूम आबिद(3 वर्ष) तथा सलमा (10 माह) गहरी नींद में सोये हुए थे। तभी अचानक मकान की दीवार भर-भराकर उनके पर गिर पड़ी और चारों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गयी।

    हृदय विदारक इस घटना से ओडाटा गांव में समेत मोरा गुर्जर समुदाय में शोक की लहर दौड़ गयी। सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जबर सिंह असवाल, एसडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसने स्थानीय लोगों की मदद से चारों की लाश को मलबे के नीचे से निकाला।

    तहसीलदार जबर सिंह असवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह मौके से एसडीआरएफ व मोरी पुलिस टीम ने मलबा हटाकर चारों मृतकों की लाशें निकाल ली हैं। मृतक गुलाम हसैन के पिता अली अहमद हुसैन को 4 लाख रुपए प्रति मृतक के हिसाब से 16 लाख रूपये का चेक सहायता के रूप में दिया गया है।

    घटनास्थल पर तहसीलदार जबर सिंह असवाल, थानाध्यक्ष रणवीर चौहान समेत राजस्व प्रशासन व एसडीआरएफ टीम समेत ओडाटा गांव के ग्रामीण व गुर्जर समुदाय के दर्जनों लोग मौजूद थे।