Uttarkashi News: स्कूल में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से मिला ये सामान
पुरोला पुलिस ने रामा प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ है। प्रधानाध्यापक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था जिसमें विद्यालय के भोजन कक्ष से गैस भट्टी बर्तन और खाद्यान्न सामग्री चोरी होने की बात कही गई थी। अभियुक्त पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
संवाद सूत्र, पुरोला। पुरोला पुलिस ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामा पुरोला में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के दो मामलों में जेल जा चुका है।
बीते सोमवार को राप्रावि रामा पुरोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय दुमोगा की लिखित तहरीर के आधार पर पुरोला थाने में चोरी से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर में बताया गया था कि किसी ने रात के समय विद्यालय के भोजन कक्ष का ताला तोड़कर गैस भट्टी, बर्तन व खाद्यान्न सामग्री चोरी की।
मामले में पुलिस टीम ने पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रामा वेस्टी रोड से दिलीप बहादुर नाम के एक नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया। पुरोला थानाध्यक्ष मोहन कठैत ने बताया कि मामले में अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।