Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रकम दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:14 PM (IST)

    उत्तरकाशी पुलिस ने रकम दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले प्रखर मिश्रा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। वह विदेश भागने की फिराक में था। उस पर बड़कोट के एक व्यक्ति से 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया और उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया आरोपित। प्रतीकात्‍मक

    संवाद सूत्र, जागरण, बड़कोट। रकम दोगुनी करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर प्रखर मिश्रा को पुलिस ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। वह विदेश भागने की फिराक में था। बड़कोट थाना पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़कोट निवासी विश्वरंजन ने इसी 15 मई को बड़कोट थाने में तहरीर दी थी कि उत्तर प्रदेश के उरई (जालौन) निवासी प्रखर मिश्रा ने पैसे दोगुना करने के नाम पर उनसे 53 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित के विरुद्ध विभिन्न्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

    जांच में सामने आया कि प्रखर शातिर ठग है और बड़कोट सहित अन्य क्षेत्रों में कई लोगों को करोड़ों रुपये की चपत लगा चुका है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि प्रखर की पत्नी रूस की रहने वाली है और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए रूस भागने की योजना बना रहा है। इस आशंका के चलते पुलिस ने उसके विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी कर सभी हवाई अड्डों को सतर्क कर दिया था।

    शुक्रवार को आरोपित विदेश जाने के लिए नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पहुंचा। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना बड़कोट थाना पुलिस को दी। इसके बाद उत्तरकाशी से पुलिस की एक टीम नई दिल्ली गई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    थानाध्यक्ष के अनुसार, पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने बड़कोट क्षेत्र के कई लोगों से करोड़ों रुपये हड़पे हैं। वह पैसे लौटाने में असमर्थ था, इसलिए रूस भागने की फिराक में था। पुलिस उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश में भी दर्ज मुकदमों व आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।