Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharali Cloudburst: हर्षिल-धराली में आपदा के 13 दिन बाद मिला एक और शव, सेना के जवानों ने निकाला

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:12 PM (IST)

    उत्तराकाशी में हर्षिल-धराली आपदा के 13 दिन बाद झाला पुल के पास भागीरथी नदी से सेना के एक लापता जवान का शव बरामद हुआ। सेना की वर्दी पहने हुए जवान का शव सेना की टीम ने निकाला। 5 अगस्त को आई बाढ़ में 11 जवान लापता हो गए थे जिनमें से दो पहले मिले थे। अभी भी 67 लोग लापता हैं जिनमें 8 सैनिक शामिल हैं।

    Hero Image
    हर्षिल-धराली में आपदा के 13 दिन बाद मिला एक और शव

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। बीते पांच अगस्त को हर्षिल-धराली क्षेत्र में आई आपदा के 13 दिन बाद सोमवार को एक और शव मिला है। यह शव लापता सेना के एक जवान का बताया जा रहा है, जिसने सेना की वर्दी भी पहने हुए मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर सेना के जवानों ने ही झाला पुल से करीब एक किमी पहले हर्षिल की ओर भागीरथी नदी किनारे से जवान का शव निकाला।

    बता दें कि बीते पांच अगस्त को धराली की खीरगंगा नदी में बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ के साथ ही तेलगाड में बादल फटने से सेना का कैंप में मलबा व पानी घुस गया था।

    वहीं, सैलाब की चपेट में आने से 11 जवान लापता हो गए थे। हालांकि, उनमें से दो को ढूंढ लिया गया था, लेकिन 9 जवान लापता चल रहे थे। सोमवार सुबह करीब 11 से 11:15 के करीब झाला पुल से करीब 1 किमी पहले हर्षिल की ओर भागीरथी नदी के किनारे सेना के जवान का शव मिला, सूचना पर पहुंची सेना की टीम ने ही शव को निकालकर अपने कब्जे में ले लिया।

    सेना की वर्दी में होने के चलते यह शव सेना के जवान का ही बताया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल सिंह गुसाईं ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि शव सेना की वर्दी में मिलने की सूचना की जा रही है। यह सेना का ही जवान है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

    इधर, एसडीआरएफ के जिला प्रभारी निरीक्षक जेपी बिजल्वाण ने बताया कि शव बरामद हुआ है, जिसे सेना के ही जवानों ने नदी के किनारे से निकाला।

    अभी तक मिले दो शव, 67 अब भी हैं लापता

    हर्षिल-धराली क्षेत्र में आई आपदा में अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, इनमें से पहला शव आपदा के बाद ही बरादम कर लिया गया था, जो कि धराली के ही एक युवक आकाश पंवार का था। वहीं, सोमवार को सेना के एक जवान का शव मिला। वहीं अब सेना के 8 जवानों सहित कुल 67 लापता हैं।