Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi News: मलबे से कई दुकानों के टूटे शटर, दुकानदारों को लाखों का नुकसान

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:20 AM (IST)

    उत्तरकाशी के पुरोला में भारी वर्षा के कारण शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दीवार टूटने से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। दुकानों में मलबा घुसने से लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया। लगातार वर्षा से कृषि भूमि का कटाव हो रहा है और कई मोटर मार्ग भूस्खलन से बंद हो गए हैं।

    Hero Image
    Uttarkashi News: मलबे से कई दुकानों के टूटे शटर, दुकानदारों को लाखों का नुकसान

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। पुरोला नगर पालिका के पुरोला-मोरी मोटर मार्ग मुख्य बाजार में शापिंग कांप्लेक्स के कुछ दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है, लगातार वर्षा से कांप्लेक्स के पीछे की दीवार टूट गई, जिससे दुकानों के अंदर भारी मलबा व पत्थर घुस गए। मलबे से कई दुकानों के शटर टूट गए और भीतर रखा पूरा सामान नष्ट होने से दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र में लगातार वर्षा से जहां नदियों के उफान से कृषि भूमि का भारी कटाव हुआ, वहीं पुरोला-नौगांव, पुरोला-मोरी, पुरोला गुंदियाट गांव व क्षेत्र के पैदल एवं मोटर मार्ग में जगह-जगह भूस्खलन से इस आवाजाही बंद हो गई। 

    हालांकि, लोनिवि व पीएमजीएसवाई की जेसीबी मशीनें लगातार मलबा हटाने व यातायात सुचारू करने में जुटी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने बताया कि प्रभावित दुकानदारों की सूची तैयार की जा रही है, प्रशासन से शीघ्र राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। 

    एसडीएम मुकेश रमोला ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजकर नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है, खतरे वाले इलाकों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner