Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi News: अचानक भरभरा कर दरकी पहाड़ी, भारी भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे पर आवागमन ठप

    उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन हुआ है जिससे यातायात बाधित हो गया है। नलूणा के पास गंगोत्री हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ जबकि यमुनोत्री हाईवे जंगलचट्टी के पास सड़क बहने से बंद है। जिले में कुल 36 सड़कें बंद हैं और कई गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है। धराली-हर्षिल समेत आठ गांवों में नेटवर्क कनेक्टिविटी भी बाधित है।

    By ajay kumar Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    नलूणा में भारी भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे पर आवागमन ठप

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। मूसलधार वर्षा के चलते गंगोत्री व यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर भूस्खलन व भू-धंसाव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी आगे नलूणा के पास गंगोत्री हाईवे पर भारी भूस्खलन हुआ। यहां अचानक चीड़ के पेड़ों सहित दरकी पहाड़ी से गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, यमुनोत्री हाईवे बीते चार दिनों से जंगलचट्टी के पास सड़क बहने बंद चल रहा है। आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब आठ बजे गंगोत्री हाईवे पर नलूणा के पास अचानक भारी भूस्खलन हुआ, मौके पर तैनात पुलिस ने तत्काल यहां पर हाईवे के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया।

    वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने भूस्खलन क्षेत्र की ड्रोन कैमरे की मदद से वीडियो व फोटोग्राफी कर भूस्खलन का जायजा लिया। सोमवार शाम तक यहां हाईवे नहीं खुल पाया था। उधर, यमुनोत्री हाईवे पिछले चार दिनों से जंगलचट्टी के पास सड़क बहने से बंद चल रहा है। एनएच बड़कोट की ओर से हाईवे की बहाली को प्रयास किया जा रहा है।

    गंगोत्री व यमुनोत्री समेत 36 सड़कें बंद

    जनपद में गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे समेत कुल 36 सड़कें बंद चल रही हैं। यहां लोक निर्माण विभाग के 14 ग्रामीण मोटरमार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 18 तथा वाप्कोस के 2 ग्रामीण मोटरमार्ग बंद चल रहे हैं। आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार सभी मोटरमार्गों को खोलने का काम जारी है।

    32 गांवों में विद्युत व 10 गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप

    सोमवार को 33 केवी लाइन क्षतिग्रस्त होने से मनेरी से गंगोत्री तक करीब 20 गांव, स्यानाचट्टी, रानाचट्टी के दो गांव और सीमांत मोरी जखोल सांकरी क्षेत्र के 10 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। भटवाड़ी ब्लाक के मल्ला, भटवाड़ी, सैंज, डुंडा ब्लाक के जखारी, चिन्यालीसौड़ के नागणी, टिपरी, पुरोला के खलाड़ी, डामटा, टेडा खड्ड राना में पेयजल आपूर्ति ठप है।

    उपला टकनौर में नेटवर्क कनेक्टिविटी ठप

    धराली आपदा के बाद से उपला टकनौर के धराली-हर्षिल समेत आठ गांवों में नेटवर्क कनेक्टिविटी सुचारु नहीं हो पा रही है। सोमवार को भी यहां दिनभर नेटवर्क कनेक्टिविटी ठप रही। इस कारण आपदाग्रस्त धराली व हर्षिल क्षेत्र के लोगों से संपर्क कटा हुआ है।