Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी के धरासू और अल्मोड़ा के कालीमठ के जंगलों में लगी आग, आसमान में उठा धुएं का गुबार

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 08:48 AM (IST)

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धरासू और अल्मोड़ा के कालीमठ के जंगलों में आग लग गई है। आग लगने से आसमान में धुएं का गुबार छा गया है। धरासू रेंज के वन क ...और पढ़ें

    Hero Image

    धरासू रेंज में पनोथ गांव के सामने जंगलों में भड़की आग। 

    जागरण सवाददाता, उत्तरकाशी। रविवार को उत्तरकाशी वन प्रभाग के धरासू रेंज में पनोथ गांव के ठीक सामने धरासू रेंज के जंगल और अल्मोड़ा जिले में ताकुला-अल्मोड़ा मोटरमार्ग पर कालीमठ के समीप जंगल में आग लग गई।

    इस कारण आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दिया। धरासू रेंज के वन क्षेत्राधिकारी जेएस गंगाड़ी का कहना है कि वर्षा व बर्फबारी नहीं होने के कारण जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ रही हैं।

    हालांकि पनोथ गांव के सामने वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना नहीं है, ऐसा है तो वहां पर टीम भेजी जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता द्वारिका प्रसाद सेमवाल का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा व बर्फबारी के समय में परिवर्तन होने चलते जंगल आग की चपेट में आ रहे हैं। अल्मोड़ा के कालीमठ में जंगल में लगी आग पर फायर टीम ने काबू पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें