उत्तरकाशी के धरासू और अल्मोड़ा के कालीमठ के जंगलों में लगी आग, आसमान में उठा धुएं का गुबार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धरासू और अल्मोड़ा के कालीमठ के जंगलों में आग लग गई है। आग लगने से आसमान में धुएं का गुबार छा गया है। धरासू रेंज के वन क ...और पढ़ें
-1766373273856.webp)
धरासू रेंज में पनोथ गांव के सामने जंगलों में भड़की आग।
जागरण सवाददाता, उत्तरकाशी। रविवार को उत्तरकाशी वन प्रभाग के धरासू रेंज में पनोथ गांव के ठीक सामने धरासू रेंज के जंगल और अल्मोड़ा जिले में ताकुला-अल्मोड़ा मोटरमार्ग पर कालीमठ के समीप जंगल में आग लग गई।
इस कारण आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दिया। धरासू रेंज के वन क्षेत्राधिकारी जेएस गंगाड़ी का कहना है कि वर्षा व बर्फबारी नहीं होने के कारण जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ रही हैं।
हालांकि पनोथ गांव के सामने वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना नहीं है, ऐसा है तो वहां पर टीम भेजी जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता द्वारिका प्रसाद सेमवाल का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा व बर्फबारी के समय में परिवर्तन होने चलते जंगल आग की चपेट में आ रहे हैं। अल्मोड़ा के कालीमठ में जंगल में लगी आग पर फायर टीम ने काबू पाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।