उत्तरकाशी: भूकंप का हल्का झटका भी झकझोर देता है यहां, 1991 में 768 की मौत, जानिए कब महसूस किए गए बड़े भूकंप
उत्तरकाशी में वर्ष 1918 में आए भूकंप ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी थी। वहीं 20 अक्टूबर 1991 में तो विनाशकारी भूकंप ने यहां लोगों को झकझोर करके रख दिया था। 6.8 तीव्रता के इस भूकंप में उत्तरकाशी के जनपद के कई गांवों में भयानक तबाही मचाई।
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से उत्तरकाशी जनपद बेहद संवेदनशील है। इन प्राकृतिक आपदाओं में एक बड़ी आपदा भूकंप भी है। यहां हल्के भूकंप के झटके भी लोगों के जेहन में वर्ष 1991 के विनाशकारी भूकंप की याद दिला देते हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल कहते हैं कि उत्तरकाशी जनपद भूकंप के दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील जनपद है।
कई गांवों में मचाई भयानक तबाही
उत्तरकाशी में वर्ष 1918 में आए भूकंप ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी थी। वहीं 20 अक्टूबर 1991 में तो विनाशकारी भूकंप ने यहां लोगों को झकझोर करके रख दिया था। 6.8 तीव्रता के इस भूकंप में उत्तरकाशी के जनपद के कई गांवों में भयानक तबाही मचाई। पूरे जिले में 768 लोगों की इस भूकंप में मौत हुई थी। जबकि 1800 ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुए थे। तीन हजार परिवार तो बेघर हो गए थे।
जिला बेहद संवेदनशील जोन-4 व 5 में स्थित
1999 के भूकंप ने फिर उत्तरकाशी को डराया। इसके बाद भी जिले में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे, लेकिन बड़ी तबाही का कारण नहीं बने। भूगर्भीय दृष्टि से जिला बेहद संवेदनशील जोन-4 व 5 में स्थित है। परंतु यहां अनियोजित ढंग से विकास होता रहा है। भूकंप जैसी आपदाओं को निपटने के लिए इन बीते वर्षों में सरकारी स्तर से भी कोई ठोस प्रयास नहीं हुए हैं।
उत्तरकाशी जनपद में महसूस के गए बड़े भूकंप
- 1918 में आया बड़ा भूकंप,
- 20 अक्तूबर 1991 की रात को 6.8 तीव्रता का भूकंप
- 29 मार्च 1999 को 6.8 तीव्रता भूकंप
- 21 सितंबर 2009 में 4.7 तीव्रता का भूकंप
- 4 अप्रैल 2011 को 5.7 तीव्रता का भूकंप
- 20 जून 2011 को 4.6 तीव्रता का भूकंप
- 10 फरवरी 2012 को 5 तीव्रता का भूकंप
- 25 अप्रैल 2015 को 7.8 तीव्रता का भूकंप
- 7 फरवरी 2017 को 5.8 तीव्रता का भूकंप
- 7 जून 2018 को 4.4 तीव्रता का भूकंप
- 6 नवंबर 2022 को 4.5 तीव्रता का भूकंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।