Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Disaster: लापता बेटे की तलाश को हुई खोदाई, मलबे में दबा मिला तिमंजिला होटल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:32 PM (IST)

    उत्तरकाशी के धराली में लापता शोभित पंवार की तलाश जारी है। परिजनों को आशंका है कि शोभित जो धराली में होटल चलाता था 5 अगस्त को आई बाढ़ में होटल के साथ ही मलबे में दब गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम होटल की तलाश में जुटी है होटल मिल भी गया है लेकिन शोभित अभी भी लापता है। खोजी कुत्तों से भी मदद ली जा रही है।

    Hero Image
    आपदा में लापता शोभित की खोजबीन को धराली पहुंचे हुए हैं उसके स्वजन.

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। धराली आपदा में भटवाड़ी ब्लाक के बयाणा गांव का शोभित पंवार भी लापता है। शोभित धराली में एक तिमंजिला होटल को लीज पर लेकर अपने भाई के साथ उसका संचालन कर रहा था, कि बीते पांच अगस्त को आए सैलाब में वह होटल समेत लापता हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजनों ने धराली पहुंचकर आपदा के बाद इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए वीडियो के आधार पर होटल के 100 मीटर दूर दबे होने की आशंका जताई, जिस पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ ने खोदाई की तो होटल वहीं मलबे में दबा मिला। हालांकि लापता शोभित को अभी नहीं खोजा जा सकता है।

    ताश के पत्तों की तरह ढह गए 20 से अधिक होटल-होमस्टे

    बता दें कि खीरगंगा नदी में आए सैलाब के चलते धराली में करीब 20 से अधिक होटल व होमस्टे ताश के पत्तों की तरह ढह गए थे, जो कि मलबे में कई फीट नीचे दब चुके हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से लापता लोगों के स्वजन भी धराली नहीं पहुंच पा रहे हैं। गत मंगलवार को आपदा में लापता बयाणा गांव के शोभित पंवार का भाई मंदीप पंवार व अन्य धराली पहुंचे।

    उन्होंने धराली के राजेश पंवार ने अपने स्वजन की खोजबीन को मदद मांगी, उन्होंने बताया कि उन्हें उनके भाई के होटल में ही दबने की आशंका है, जो कि मूल स्थान से करीब 100 मीटर दूर हो सकता है। इस पर राजेश ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ से मदद मांगी तो स्वजनों के बताये स्थान पर पर खोदाई शुरु हुई, जहां तिमंजिला होटल मिला है।

    स्वजनों को आशंका है कि शोभित इस होटल की दूसरी मंजिल में हो सकता है, जहां पर होटल का रेस्टोरेंट हुआ करता था। हालांकि बुधवार को हुई खोदाई में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ बीच की मंजिल तक नहीं पहुंच पाये।

    वहीं, यहां खोजी कुत्ते से भी खोजबीन कराई गई, जिसमें खोजी कुत्ते ने भी ऐसा कोई इशारा नहीं किया कि लापता शोभित वहां हो। स्वजनों को उम्मीद है कि शोभित मलबे में दबे होटल में हो सकता है। गुरुवार को भी खोदाई की जाने की सूचना है।