Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम पुष्‍कर सिंह धामी का उत्तराकाशी दौरा, पुरोला को मिलेगी अस्पताल की सौगात

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 08 Jun 2025 06:29 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पुरोला में 43 करोड़ की लागत से उप जिला चिकित्सालय का शिलान्यास करेंगे। मोरी-सांकरी-जखोल मोटर मार्ग की मरम्मत का भी शुभारंभ होगा। अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं होंगी जिससे दूरदराज के मरीजों को राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों को बाईपास और नई पेयजल योजना की उम्मीद है। नीचे विस्‍तार से पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    सीएम धामी आज पुरोला में उप जिला चिकित्सालय भवनों का करेंगे शिलान्यास। जागरण आर्काइव

    संवाद सूत्र, जागरण, पुरोला। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पुरोला में जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में बड़ी सौगात देने आ रहे हैं। वह 43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुरोला उप जिला चिकित्सालय भवन का शिलान्यास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही मोरी-सांकरी-जखोल मोटर मार्ग के 27 किमी मोटर मार्ग हाटमिक्स डामरीकरण मरम्मत कार्य, महाविद्यालय छात्रावास, कला संकाय भवन एवं मोरी महाविद्यालय भवन समेत कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। क्षेत्र की जनता व भाजपाइयों को सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम से बड़ी उम्मीदें हैं। मंडल अध्यक्ष रामचंद्र सिंह पंवार ने बताया कि सीएम को मुख्य बाजार में लगने वाले जाम, पेयजल समस्या, स्टेडियम के चारों तरफ हो रहे अतिक्रमण आदि समस्याओं से अवगत कराया जाएगा और इनके समाधान की मांग की जाएगी।

    उप जिला चिकित्सालय पुरोला उन्नत सुविधाओं से होगा लैस

    विधायक दुर्गेश लाल ने बताया कि पुरोला एवं मोरी समेत सर बडियाड, नौगांव, बड़कोट क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की लिए तैयार होने वाले उप जिला चिकित्सालय भवन में नवीन ओपीडी कक्ष, महिला, पुरुष वार्ड, शल्य चिकित्सा कक्ष व परीक्षण प्रयोगशाला (टेस्टिंग लैब) और अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं स्थापित की जाएंगी। इससे मरीजों को उपचार के लिए देहरादून, विकासनगर आदि की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

    मोरी-जखोल मार्ग को मिलेगा नया जीवन

    मुख्यमंत्री मोरी-सांकरी-जखोल मोटर मार्ग के 27 किमी हाटमिक्स डामरीकरण एवं मरम्मत कार्य का शुभारंभ भी करेंगे, जो विश्व प्रसिद्ध हरकीदून, केदार कांठा एवं चाइसील पर्यटन स्थलों और गोविंद पशु विहार पार्क क्षेत्र के 42 गांव के ग्रामीणों के आवागमन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। मार्ग लंबे समय से बदहाल होने के कारण आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    सीएम के दौरे से स्थानीय जनता में खुशी की लहर

    मुख्यमंत्री के दौरे और बहुप्रतीक्षित योजनाओं की घोषणा से क्षेत्रीय जनता व भाजपाइयों में भारी उत्साह है। व्यापारियों व आम जनता को मुख्यमंत्री से जाम से निजात को बाईपास तथा नगर में पेयजल समस्या के निजात को नई पेयजल योजना स्वीकृत करने की उम्मीद है।