उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा नगाणगांव मोटर मार्ग पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में कुर्सिल नगाणगांव मोटर मार्ग पर एक मैक्स बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नगाड़ से बड़कोट जा रही बोलेरो सड़क से नीचे 70-80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक संतोष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बड़कोट (उत्तरकाशी) । उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक तहसील बड़कोट क्षेत्र अन्तर्गत कुर्सिल नगाणगांव मोटर मार्ग पर एक मैक्स बोलेरो वाहन की दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना है। पुलिस फोर्स घटना स्थान हेतु रवाना हुई और रेस्क्यू कार्य किया।
थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3 से 4 बजे संतोष (26) पुत्र बूटा राम निवासी स्यालव थाना बड़कोट नगाड़ से बुलोरो वाहन लेकर बड़कोट के लिए चला था। जिसका वाहन नगाड़ से एक किमी आगे सड़क से नीचे करीब 70-80 मीटर गिर गया।
हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।