Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav Result: इस सीट पर 24 वर्षीय रवीना ने रचा इतिहास, जिला पंचायत चुनाव में शानदार जीत

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:54 PM (IST)

    उत्तरकाशी जिले में 24 वर्षीय रवीना रावत ने मोरी ब्लॉक के कोटगांव जखोल वार्ड से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता। उन्होंने 2354 वोटों से अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराया। रवीना की जीत युवा नेतृत्व और महिलाओं की राजनीति में बढ़ती भागीदारी का प्रतीक है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि रवीना पंचायत को नई दिशा देंगी और क्षेत्र का विकास करेंगी।

    Hero Image
    24 साल की रवीना ने जिपं सदस्य पद पर बंपर वोटों से हासिल की जीत

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। जनपद की राजनीति में इस बार नई ऊर्जा और युवा जोश देखने को मिला है। मोरी ब्लाक के कोटगांव जखोल वार्ड से मात्र 24 वर्ष की रवीना रावत ने जिला पंचायत सदस्य पद पर बंफर वोटों से जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया है। ओबीसी आरक्षित इस वार्ड में रवीना ने अपनी प्रतिद्वंदी प्रियंका को 2354 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 3999 वोट हासिल कर विजयी हुई रवीना को जनता ने जिस विश्वास और समर्थन के साथ आशीर्वाद दिया है, वह उनकी लोकप्रियता और कार्य के प्रति समर्पण का संकेत है। प्रियंका को मात्र 1645 मत मिल सके।

    राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली रवीना न सिर्फ ग्रामवासियों की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं, बल्कि उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी दावेदारी जताकर यह साबित कर दिया है कि युवा नेतृत्व अब सिर्फ भागीदारी नहीं, दिशा देने के लिए भी तैयार है। शादीशुदा रवीना की इस ऐतिहासिक जीत से उनके गांव सौड़ में खुशी का माहौल है।

    ग्रामीणों का मानना है कि रवीना की सोच और नेतृत्व क्षमता पंचायत को नई दिशा दे सकती है। उत्तरकाशी की राजनीति में यह बदलाव युवा महिलाओं की भागीदारी और प्रभावशाली उपस्थिति का संकेत भी है, जो आने वाले समय में और अधिक मजबूती से उभरेगा।