Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षित हिमालय योजना में अहम भागीदार बना उत्तराखंड का ये गांव, 8000 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों के खतरे को थामने का प्रयास

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 06:37 PM (IST)

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी से 188 किमी दूर मोरी ब्लाक में समुद्रतल से आठ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दोणी ग्राम पंचायत हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटी है। 193 परिवार वाली इस ग्राम पंचायत की आबादी 950 है। वर्ष 2019 में 25-वर्षीय अंकुश ने यहां प्रधान पद की जिम्मेदारी संभाली। तब यहां 50 परिवारों के पास अपने शौचालय नहीं थे। अंकुश ने इन्हें स्वच्छता का महत्व समझाया जिससे...

    Hero Image
    सुरक्षित हिमालय योजना में अहम भागीदार बना उत्तराखंड का ये गांव

    शैलेंद्र गोदियाल, उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी कई जनप्रतिनिधि स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में जुटे हैं। इन्हीं में शामिल हैं सीमांत उत्तरकाशी जिले की ग्राम पंचायत दोणी  के युवा प्रधान अंकुश सिंह सौंदाण। स्नातक तक शिक्षित अंकुश ने दृढ़ इच्छाशक्ति के बूते अपनी ग्राम पंचायत में स्वच्छता की नई परिभाषा गढ़ी है और यह संभव हो पाया सुरक्षित हिमालय परियोजना के सहयोग से। आज दोणी ग्राम पंचायत ओडीएफ बनने के साथ अपशिष्ट प्रबंधन में भी मिसाल कायम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ हजार फीट ऊंचाई पर बसा है दोणी गांव

    जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 188 किमी दूर मोरी ब्लाक में समुद्रतल से आठ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दोणी ग्राम पंचायत हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटी है। 193 परिवार वाली इस ग्राम पंचायत की आबादी 950 है। वर्ष 2019 में 25-वर्षीय अंकुश ने यहां प्रधान पद की जिम्मेदारी संभाली। तब यहां 50 परिवारों के पास अपने शौचालय नहीं थे।

    अंकुश ने इन परिवारों को स्वच्छता का महत्व समझाया, जिससे प्रेरित होकर 32 परिवारों ने अपने संसाधन से शौचालय बना लिए। जबकि, 18 परिवार कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण शौचालय बनवाने में सक्षम नहीं थे। इनके लिए ग्राम पंचायत ने मनरेगा के तहत पांच सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया।

    सुरक्षित हिमालय परियोजना का मिला साथ

    ग्राम पंचायत में रास्तों, गदेरों के किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर पालीथिन समेत अन्य कूड़ा बिखरा रहता था। अंकुश ने इस समस्या के समाधान को गोविंद वन्यजीव विहार क्षेत्र में काम कर रहे सुरक्षित हिमालय परियोजना के अधिकारियों से संपर्क साधा। इसके बाद परियोजना के साथ वेस्ट वारियर्स की टीम ने ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही प्रतिदिन हर घर से कूड़ा एकत्र किया जाने लगा। इसके लिए प्रत्येक परिवार को दो बैग दिए जाते हैं। एक बैग में प्लास्टिक और दूसरे में अजैविक कचरा एकत्र किया जाता है।

    कूड़ा प्रबंधन के साथ तीन व्यक्तियों को रोजगार 

    ग्रामीण भी पंचायत को स्वच्छ बनाने में पूरा सहयोग दे रहे हैं। वह गीले कूड़े का उपयोग खाद के रूप में करते हैं। अजैविक कूड़े को गांव के निकट वेस्ट बैंक में जमा किया जाता है। वहां कूड़े को छंटाई के बाद वेस्ट वारियर्स टीम के सहयोग से रिसाइकिलिंग के लिए देहरादून भेजा जाता है। इससे तीन व्यक्तियों को रोजगार भी मिल रहा है। इनमें से दो व्यक्तियों को सुरक्षित हिमालय परियोजना और एक को ग्राम पंचायत स्वच्छता बजट से मानदेय दिया जा रहा है। बीते दो वर्ष में प्लास्टिक, कांच की बोतल, टिन, स्टील, कपड़ा, कागज व गत्ते समेत 53 क्विंटल कूड़ा एकत्र किया गया। 

    99 प्रतिशत भवन पारंपरिक

    दोणी के ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय कृषि-बागवानी और पशुपालन है। उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय गांव जहां पलायन का दंश झेलने को मजबूर हैं, वहीं इस ग्राम पंचायत से अब तक एक भी परिवार ने पलायन नहीं किया। गांव में 99 प्रतिशत भवन पारंपरिक एवं लकड़ी से बने हैं। देवदार की लकड़ी से बना एक भवन तो लगभग 400 वर्ष पुराना है।

    सुरक्षित हिमालय परियोजना

    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की इस परियोजना का लक्ष्य चार राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और सिक्किम में फैले उच्च हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र में स्थानीय व विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण जैव विविधता, भूमि और वन संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करना है। मुख्य फोकस क्षेत्र हिम तेंदुओं व अन्य लुप्तप्राय प्रजाति और उनके आवास की सुरक्षा करना, क्षेत्र में लोगों की आजीविका को सुरक्षित करना और वन्यजीव अपराध को कम करने के लिए प्रवर्तन बढ़ाना है। इसे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सहयोग से लांच किया गया था।

    ये भी हैं ग्राम पंचायत की उपलब्धि

    पंचायत में छह प्राकृतिक जलस्रोत हैं। इनसे ग्रामीण पीने के लिए पानी तो भरते हैं ही, कपड़े आदि भी धोते हैं। इससे आसपास गंदगी पसरी रहती थी। ग्राम प्रधान ने जलस्रोतों के आसपास सुंदरीकरण का कार्य कर इन्हें संवार दिया है। पंचायत और स्कूल को जोड़ने वाले रास्तों का भी पुनर्निर्माण किया गया है। साथ ही पंचायत में विभिन्न स्थानों पर कूड़ादान लगाए गए हैं। ये सभी कार्य ग्राम पंचायत को मिलने वाले राज्य वित्त से कराए गए हैं। ‘घर-घर से कूड़े की छंटनी होगी तो कूड़ा जगह-जगह नहीं बिखरेगा और उसका सही प्रबंधन भी हो सकेगा।

    'कूड़े की छंटनी कर रिसाइकिल के लिए भेजना अच्छी पहल'

    उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के अनुसार, सुदूरवर्ती दोणी गांव में घर-घर से कूड़े की छंटनी करने और एकत्र कर उसे रिसाइकिल के लिए भेजने की अच्छी पहल है। जनसहभागिता से इस तरह की अच्छी पहल हर गांव में किए जाने का प्रयास किया जाएगा।’

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand News: चेन्नई पहुंचे सीएम धामी, रोड शो के माध्यम निवेशकों को करेंगे आमंत्रित

    ग्राम पंचायत दोणी प्रधान अंकुश सिंह सौंदाण का कहना है, ‘सुरक्षित हिमालय परियोजना के सहयोग से मैंने दोणी में स्वच्छता के लिए प्रयास किया। गीले व अजैविक कूड़े को अलग-अलग एकत्र करना अब ग्रामीणों की आदत में आ चुका। इसके अलावा गांव में जिन परिवारों के पास अपने शौचालय नहीं हैं, उनके लिए सरकारी योजना के तहत शौचालय बनवाने का प्रयास कर रहा हूं।’

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand News: अरबों की वक्फ संपत्तियां अब होंगी RTI दायरे में, सार्वजनिक हो सकेगी जानकारी; आदेश जारी