Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरा ट्रैप में कैद होगी वन्यजीवों की हलचल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 03:32 PM (IST)

    उत्तरकाशी जिले में स्थित गोविद वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान में अब वन्य जीवों की हलचल पर कैमरा ट्रैप की नजर होगी। इसके लिए वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के वन्यजीव विशेषज्ञों की छह सदस्यीय टीम ने पार्क क्षेत्र में 40 कैमरा ट्रैप लगाने शुरू कर दिए हैं।

    Hero Image
    कैमरा ट्रैप में कैद होगी वन्यजीवों की हलचल

    संवाद, सूत्र पुरोला (उत्तरकाशी): उत्तरकाशी जिले में स्थित गोविद वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान में अब वन्य जीवों की हलचल पर कैमरा ट्रैप की नजर होगी। इसके लिए वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के वन्यजीव विशेषज्ञों की छह सदस्यीय टीम ने पार्क क्षेत्र में 40 कैमरा ट्रैप लगाने शुरू कर दिए हैं। ये कैमरा ट्रैप देवक्यारा, हरकीदून आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। इस टीम के सदस्य एस.सत्य कुमार कहते हैं कि गोविद वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान के उच्च हिमालयी क्षेत्र में कैमरा ट्रैप से दुर्लभ वन्य प्राणियों के रहन-सहन, पारिस्थितिक तंत्र व पर्यावरणीय अध्यन में मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्क के उप निरीक्षक डीपी बलूनी ने बताया कि पार्क क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चाईंशिल, केदारकांठा, भराड़सर, सरूताल, देवक्यारा, मानीर व पुष्टारा बुग्याल में चरवाहा, ग्रामीण, ट्रेकर व पर्यटकों को हिम तेंदुआ, भूरा भालू, थार, भरल, जंगली भेड़, कस्तूरा मृग आदि वन्यजीव दिखे हैं। इन पर अध्ययन के लिए वन अनुसंधान संस्थान से एस.सत्य कुमार, सगुन ठाकुर, पूजा चौधरी, हिमांशु बोरा, अंकिता दास व तुहिना ठाकुर की टीम यहां पहुंची हुई है। यह टीम यहां 40 कैमरा ट्रैप लगाएगी, ताकि गोविद वन्यजीव अभयारण्य में वन्यजीवों की नई प्रजाति का पता चल सके। इसके अलावा वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी। वन्यजीवों की सुरक्षा का लिया संकल्प

    पुरोला: गोविद वन्यजीव विहार वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया, जिसमें वन्यजीवों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।

    मोरी ब्लाक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांकरी, रूपीन व सुपीन रेंज के अंतर्गत वन पंचायत व ईको विकास समितियों ने प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर उप निदेशक डीपी बलूनी ने वन पंचायत व पार्क क्षेत्र के अंतर्गत ईको विकास समिति सदस्यों व ग्रामीणों को उच्च क्षेत्र में जूड्डा ताल, रूईनसारा ताल, भराडसर ताल, सरूताल में जलीय प्राणियों के वासस्थल के बारे में जानकारी दी। साथ ही गोविद वन्यजीव विहार क्षेत्र में हिम तेंदुआ, भूरा भालू, काला भालू, भरल सहित कई तरह के पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सिक्योर हिमालय के राजकुमार , ब्लाक प्रमुख बचन पंवार, एसजेवीएन के अंशु शर्मा, अजय शर्मा, जशवंत पंवार, रोजी सिंह सौंदाण, सुभाष घिल्डियाल, एसएल सैलानी, अनील रावत, संगीता बोरा, सुधा उनियाल आदि मौजूद थे।