Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi News: क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वाले आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई, जिले में नशे के खिलाफ अभियान

    By Shailendra prasadEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 06:36 PM (IST)

    थाना पुरोला में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जन संवाद के जरिए समाज में बढ़ते अपराध नशाखोरी एवं चोरी की घटना को रोकने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने पुरोला थाना स्तर पर बाहर से आने वाले व्यवसायियों रेहड़ी और फेरी वालों के सत्यापन की समीक्षा की। गौरतलब है कि मई व जून में पुरोला खासी चर्चाओं में रहा।

    Hero Image
    क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वाले आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई

    संवाद सूत्र, पुरोला: थाना पुरोला में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जन संवाद के जरिए समाज में बढ़ते अपराध, नशाखोरी एवं चोरी की घटना को रोकने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने पुरोला थाना स्तर पर बाहर से आने वाले व्यवसायियों, रेहड़ी और फेरी वालों के सत्यापन की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि मई व जून में पुरोला खासी चर्चाओं में रहा। मुस्लिम व्यापारियों से दुकानें खाली करवाने और महापंचायत को लेकर चस्पा हुए पोस्टर से तो पुरोला में स्थितियां तनावपूर्ण रही।

    माहौल खराब करने वाले आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई

    जन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल पंवार और बलदेव रावत ने एक माह पहले हुई घटना से क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस घटना को तूल देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए और आरोपियों के नाम भी उजागर किए जाएं। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि अभी तक चार हजार बाहरी व्यवसायियों का सत्यापन किया गया है। साथ ही सत्यापन अभियान को सख्ती से करने के आदेश भी दिए गए हैं।

    जिले में नशे के खिलाफ अभियान

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। मई से जून तक चरस के 30 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 36 आरोपियों को जेल भेजा गया है। कुल 17 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। स्मैक के मामले में 16 मामले दर्ज किए गए और 20 आरोपियों को जेल भेजा गया है।

    नशेड़ियों के हुड़दंग को रोकने के लिए सख्त रुख की मांग 

    इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, दीपक नौडियाल आदि व्यापारियों ने शाम के समय सड़क, बाजार, होटल क्षेत्र में शराबियों, नशेड़ियों के हुड़दंग को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने की मांग की। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आये दिन बाजार में लगने वाले जाम पर अंकुश लगाने के लिए दिन के समय बाजार में वाहनों से सामान उतारने पर रोक लगाने की मांग की।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जन सहयोग से ही अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। युवा पीढ़ी को चरस, स्मैक, अफीम व नशाखोरी से बचाने को लेकर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अभिभावकों को आगे आने की अपील की। इस अवसर पर बलदेब असवाल, नवीन गैरोला अंकित पंवार, जगदीश असवाल, मोहम्मद सलीम, मीना सेमवाल, सीओ एसएस भंडारी, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।