उत्तरकाशी: खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत
बडकोट से मोल्डा गांव जा रही बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर राइका पौंटी के पास खाई में गिरा। जिसमें 6 ग्रामीणों की मौत हो गई है।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।बडकोट से मोल्डा गांव जा रही बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर राइका पौंटी के पास खाई में गिरा। जिसमें 6 ग्रामीणों की मौत हो गई है। एक बच्चा लापता बताया जा रहा है। मृतकों में तीन ग्रामीण मोल्डा गांव के हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम बडकोट से मोल्डा गांव जा रहा बोलेरो वाहन राइका पौंटी के पास अनियंत्रित हुई तथा 200 मीटर गहरी खाई गिरी। जिसमें चार लोग की मौके ही मौत हुई है। जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। घटना में एक बच्चा लापता बताया जा रहा है। मृतकों में चालक सरदार सिंह चौहान पुत्र फुलक सिंह (47) निवासी मोल्डा नौगांव, लोकेन्द्र सिंह चौहान (18) पुत्र सरद सिंह निवासी मोल्डा , शूरवीर सिंह (60) निवासी डांडा गांव ,जगत सिंह (40) पुत्र तेग सिंह निवासी मोल्डा की मौत हुई। दो की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।