धराली आपदा का सातवां दिन: लापता लोगों की तलाश तेज, सेक्टरों में टीमें कर रही खोजबीन; खच्चरों की ली जा रही है मदद
उत्तराकाशी के धराली में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों की तलाश के लिए क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटा गया है। सेना आईटीबीपी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें खोजबीन कर रही हैं। पीड़ितों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। डीएम और विधायक ने प्रभावित परिवारों को सहायता राशि वितरित की है। सांसद ने भी आपदा पीड़ितों के लिए सहायता राशि दी है।

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। धराली में आए सैलाब में लापता हुए लोगों की तलाश तेज हो गई है। इस काम के लिए धराली को चार सेक्टरों में बांटकर सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को जिम्मेदारी दी गयी है, जो दिनभर अपने-अपने सेक्टरों में डाग स्क्वाड, आधुनिक उपकरणों व खोदाई कर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। वहीं, खच्चरों से आपदा पीड़ितों तक बिस्तर व खाद्यान्न सामग्री पहुंचाई जा रही है।
बता दें कि गत 5 अगस्त की दोपहर करीब डेढ़ बजे खीरगंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ के चलते धराली में कई आलिशान होटल, होमस्टे व आवासीय घर तबाह हो गए थे, जो कि करीब 30 से 40 फुट तक मलबे के ढेर के नीचे दब चुके हैं। हादसे में कई लोगों के लापता होने की आशंका है।
शासन-प्रशासन ने धराली आपदा के बाद इंसीडेंट कमांड पोस्ट की स्थापना की है। आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी इस पोस्ट के कमांडर के रुप में बचाव कार्य की कमान संभाल रहे हैं।
यहां धराली में सैलाब से तहस-नहस हुए पूरे इलाके को चार सेक्टरों में विभाजित कर सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को लापता लोगों की खोजबीन के लिए लगाया गया है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उक्त सभी टीमें अलग-अलग दिनभर अपने-अपने क्षेत्रों में लापता लोगों की तलाश के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ डाग स्क्वाड की मदद से खोदाई का काम कर रही है।
सभी से प्राप्त सूचना शाम को संकलित की जाती है। वहीं, धराली के आपदा पीड़ितों तक खच्चरों के माध्यम से खाद्यान्न, कपड़े, बिस्तर, बर्तन, रसोई गैस आदि जरुरी सामग्री पहुंचाई जा रही है।
डबरानी में एक्सावेटर मशीन भागीरथी में समांई, आपरेटर लापता
डबरानी में गंगोत्री हाईवे को बहाल करने में लगी बीआरओ की एक एक्सावेटर मशीन सोमवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे भागीरथी नदी में समां गई। हादसे में मशीन आपरेटर भी लापता बताया जा रहा है। आपदा कंट्रोल रूम ने उक्त हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि लापता आपरेटर की तलाश की जा रही है।
डीएम व क्षेत्रीय विधायक ने 98 प्रभावितों को बांटे पांच-पांच लाख रुपए
डीएम प्रशांत कुमार आर्य व क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने सोमवार को धराली के आपदा पीड़ित 98 परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि के चेक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन धराली आपदा पीड़ितों के दुख में उनके साथ है। उनके पुनर्वास के लिए भी सरकार की ओर से कार्यवाही की जा रही है।
राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने एक माह का वेतन व एक करोड़ की सहायता राशि दी
राज्यसभा सांसद डा.कल्पना सैनी ने अपना एक माह का वेतन व सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि धराली आपदा प्रभावितों की मदद के लिए दी है।
उन्होंने आपदा पीड़ितों के पुनर्वास व राहत कार्यों में मदद के लिए सहायता की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है। साथ ही उन्होंने आपदा के बाद सरकार की ओर से किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य की प्रशंसा भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।