Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियमितता मिलने पर एक मेडिकल स्टोर सीज

    फूड सेफ्टी और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। अनियमितता पाए जाने पर उत्तरकाशी जोशियाड़ा में एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2022 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    अनियमितता मिलने पर एक मेडिकल स्टोर सीज

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : फूड सेफ्टी और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। अनियमितता पाए जाने पर उत्तरकाशी जोशियाड़ा में एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया। जबकि नौ मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए गए। फूड सेफ्टी और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन टीम की छापेमारी की सूचना पर कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपने मेडिकल स्टोर बंद रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूड सेफ्टी और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन आयुक्त के निर्देश पर टीम ने पहले टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की।

    जिसके बाद टीम ने चिन्यालीसौड़, डुंडा, ब्रह्मखाल, जोशियाड़ा व उत्तरकाशी में छापेमारी की। इसमें टीम ने दवा की गुणवत्ता जांच, मेडिकल स्टोर के जरूरी नियमों व दस्तावेजों को देखा। अनियमितता पाए जाने पर जोशियाडा में एक मेडिकल स्टोर को सीज किया गया। जबकि डुंडा में दो मेडिकल स्टोर, चिन्यालीसौड़ में दो मेडिकल स्टोर, ब्रह्मखाल में एक मेडिकल स्टोर व उत्तरकाशी में चार मेडिकल स्टोर पर भी अनियमिताएं मिली। इसको लेकर फूड सेफ्टी और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन टीम ने नोटिस जारी किए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस मौके पर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव प्रसाद जोशी ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील करते हुए कहा कि सभी नारकोटिक्स एक्ट की दवा बेचने में न घबराएं, बस उसका सही तरह से रख रखाव तथा बिलिग रजिस्टर तैयार करें। जिससे मेडिकल संचालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। वरिष्ठ ड्रग निरीक्षक चंद्र प्रकाश नेगी ने कहा कि जो मेडिकल स्टोर संचालक किसी कारण से नहीं मिल पाए हैं, उनके विरुद्ध जांच जारी रहेगी। कभी भी छापेमारी की जाएगी। इस मौके पर ड्रग निरीक्षक मनेंद्र सिंह राणा, विजिलेंस एसआइ जगदीश रतूड़ी, संजय नेगी, योगेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।