Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi bus accident: धराली में टला बड़ा हादसा, भूस्खलन जोन में चल रही बस फिसली; पिछला टायर लटक गया नीचे

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 10:10 AM (IST)

    Uttarakhand Bus accident उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी के पास एक बड़ा हादसा टल गया। हरिद्वार जा रही एक रोडवेज बस भूस्खलन जोन में फिसल गई जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। बस का पिछला टायर सड़क से बाहर लटक गया जिससे स्थिति गंभीर हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और यात्रियों की जान बच गई।

    Hero Image
    भूस्खलन जोन में चल रही बस फिसली। जागरण

     जागरण संवाददाता, धराली (उत्तरकाशी)। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। भटवाड़ी के पास स्थित भूस्खलन जोन में हरिद्वार जा रही रोडवेज बस अचानक फिसल (Uttarkashi roadways bus accident) गई, जिससे उसमें सवार यात्रियों की सांसें थम सी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि बस भटवाड़ी से हरिद्वार की ओर जा रही थी, तभी मार्ग पर जमा मलबा और फिसलन के कारण बस का पिछला टायर सड़क से बाहर लटक गया।

    हर्षिल घाटी का पैदल संपर्क भी कटा

    धराली। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से हर्षिल घाटी का पैदल संपर्क भी कट गया है। सोमवार को डबराणी के पास ध्वस्त सड़क को फिर से तैयार करने के दौरान भागीरथी में गिरी पोकलैंड मशीन के कारण डबराणी पुल और सोनगाड़ के बीच पैदल मार्ग भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

    इस मार्ग को बनाने के लिए वन विभाग और बीआरओ की टीम डबराणी मोटर पुल के पास पहुंची है। जहां पर करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में खड़ी पहाड़ी पर पैदल आवाजाही लिए बटिया तैयार की जानी है।