Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी के नये डीएम प्रशांत कुमार आर्य ग्रहण किया पदभार, बोले- जनता को मिलेगी बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:02 AM (IST)

     कार्यभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मुलाकात की। सभी से टीम भावना के साथ काम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, सीओ जनक पंवार, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेंद्र कुमार, तहसील भटवाड़ी सुरेश सेमवाल आदि रहे।

    Hero Image

    उत्तरकाशी के नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य। स्रोत सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। जनपद के नव नियुक्त जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने शुक्रवार शाम को पदभार ग्रहण कर लिया, वह जनपद के 25 वें जिलाधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण से पूर्व उन्होंने सबसे पहले प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन व पूजा-अर्चना कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व वह जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के रुप में भी कार्य कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर नव नियुक्त डीएम आर्य ने कहा कि जनपद में गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम, सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संचालित रखना, आगामी मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के समुचित प्रबंध सुनिश्चित कराना तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को व्यवस्थित, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

    कहा कि उत्तरकाशी एक महत्वपूर्ण जनपद है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता व धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। उनका प्रयास होगा कि वह जनता को बेहतर प्रशासिक सुविधाएं दें व जनपद का सर्वांगीण विकास करें। कहा कि उनका मुख्य ध्यान जनपद में विकास परियोजनाओं को गति देने के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने तथा आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना होगा।

    कार्यभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मुलाकात की। सभी से टीम भावना के साथ काम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, सीओ जनक पंवार, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेंद्र कुमार, तहसील भटवाड़ी सुरेश सेमवाल आदि रहे।