पुलिस लाइन व मनेरा की टीम बनी चैंपियन
जागरण संवाददाता उत्तरकाशी खेल विभाग की ओर से वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : खेल विभाग की ओर से वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुष वर्ग से पुलिस लाइन की टीम और महिला वर्ग से मनेरा स्टेडियम की टीम चैंपियन बनी।
मनेरा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में ओपन पुरुष की पांच एवं महिला की दो टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल बिजल्वाण, विशिष्ट अतिथि आरआइ जनक पंवार ने खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। ओपन पुरुष वर्ग का पहला मैच मनेरा स्टेडियम एवं यूथ फाउंडेशन के मध्य खेला गया। दोनों सैट मनेरा स्टेडियम ने जीते। दूसरा मैच उत्तरकाशी क्लब एवं पुलिस लाइन के मध्य खेला गया। पहला सैट उत्तरकाशी क्लब ने जीता, उसके बाद के दोनों सैट पुलिस लाइन ने जीते। तीसरा मैच पुलिस लाइन व भेलुडा के मध्य खेला गया। जिस में तीन सैट खेले गये। जिसमें पहला सैट भेलुड़ा ने जीता व उसके बाद के दोनों सैट पुलिस लाइन की टीम ने जीते। चौथा मैच मनेरा स्टेडियम व भेलुड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें मनेरा स्टेडियम ने भेलुड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला पुलिस लाइन व मनेरा स्टेडियम के मध्य खेला गया। जिसमें पुलिस लाइन ने मनेरा स्टेडियम को हरा दिया। ओपन महिला वर्ग में वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तरकाशी क्लब व मनेरा उत्तरकाशी के मध्य खेला गया। मनेरा स्टेडियम ने उत्तरकाशी क्लब को हरा दिया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी निधि बिन्जोला, खेल प्रशिक्षक आरती, अंकिता, जितेन्द सेमवाल, सुरेन्द्र, कनिकपाल, श्रीकान्त, एमसी शर्मा, रोहित असवाल, विवेक राणा, सुरेन्द्र सिंह, शशि बाला, आनन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।