Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून के 21 सदस्यीय दल ने 4500 मीटर की ऊंचाई पर किया योग, तपोवन-गोमुख में चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 01:10 PM (IST)

    पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून का 21 सदस्यीय गोमुख तपोवन की ट्रेकिंग करके लोटा है। हिमालयन हाइकर्स के चेयरमैन चैन सिंह रावत ने बताया कि इस ट्रेकिंग के अन्तर्गत इस दल ने तपोवन गोमुख और रास्ते में स्वछता अभियान चलाया। इस दल में यूनिवर्सिटी के चान्सलर राम शर्मा व उनके 20 स्टाफ शामिल हुए। दल ने 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तपोवन क्षेत्र में योग भी किया।

    Hero Image
    4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तपोवन क्षेत्र में योग किया

    जागरण संंवाददाता उत्तरकाशी। पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून का 21 सदस्यीय गोमुख तपोवन की ट्रेकिंग करके लोटा है। इस दल ने 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तपोवन क्षेत्र में योग भी किया। साथ ही तपोवन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगोत्री से गोमुख व तपोवन के लिए हिमालयन हाइकर्स कम्पनी सांकरी के नेतृत्व में दल ने ट्रेकिंग की। इस दल में यूनिवर्सिटी के चान्सलर राम शर्मा व उनके 20 स्टाफ शामिल हुए।

    हिमालयन हाइकर्स के चेयरमैन चैन सिंह रावत ने बताया कि इस ट्रेकिंग के अन्तर्गत इस दल ने तपोवन, गोमुख और रास्ते में स्वछता अभियान चलाया। इस दल में अंकुर, लोकेन्द्र, शिखा, शिवानी, मोनिका, निलान्जना, बलविंदर कौर आदि ट्रेकर मौजूद रहे।