Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनेरा स्टेडियम ने जीता फाइनल मुकाबला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jan 2019 04:43 PM (IST)

    माघ मेले (बाड़ाहाट का थौलू) में शनिवार को आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन बालक व बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के कई मुकाबले खेले गए।

    मनेरा स्टेडियम ने जीता फाइनल मुकाबला

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: माघ मेले (बाड़ाहाट का थौलू) में शनिवार को आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन बालक व बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के कई मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में मनेरा स्टेडियम ने जीजीआइसी की टीम को हराया। बालक वर्ग में 10 टीमें और बालिका वर्ग में चार टीमों ने प्रतिभाग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह कीर्ति इंटर कॉलेज के मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, क्रीड़ा कमेटी के संयोजक कुलदीप बिष्ट ने प्रतियोगिताओं को उद्घाटन किया। बालक वर्ग में पहले दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मनेरी कॉलोनी ने लदाड़ी को 25-16, 25-16 से, मनेरी ए ने जीआइसी उत्तरकाशी को 25-9, 25-11, पुलिस ए ने जीआइसी उत्तरकाशी-ए को 25-13, 25-7 व पुलिस-बी ने लदाड़ी को 25-17, 25-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालिका वर्ग के चार टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मनेरा स्टेडियम व जीजीआइसी के बीच फाइनल मुकाबला खेल गया। जिसमें मनेरा स्टेडियम ने जीजीआइसी को 25-10, 25-15 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक उमेश प्रसाद बहुगुणा ने बताया कि रविवार को पुरुष वॉलीबाल के मुकाबले खेले जाएंगे और 50 वर्ष के पुरुष दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अजय प्रकाश नौटियाल, अमीर चंद रमोला, मनमोहन प्रसाद भट्ट, गोविंद पंवार, शूरवीर ¨सह, राजराम भट्ट, गीता भारती, हमीमुद्दीन खान मौजूद थे।